विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2022

Terra फाउंडर पर स्‍कैम का आरोप, हैकर्स ग्रुप Anonymous ने कहा- उन्‍हें कानून के घेरे में लाएंगे

Anonymous का कहना है कि रिटेल इनवेस्टर्स से अरबों डॉलर का स्कैम करने के लिए केवल Kwon जिम्मेदार हैं

Terra फाउंडर पर स्‍कैम का आरोप, हैकर्स ग्रुप Anonymous ने कहा- उन्‍हें कानून के घेरे में लाएंगे
स्टेबलकॉइन प्रोजेक्ट Terra में भारी गिरावट का असर पूरे क्रिप्टो सेगमेंट पर पड़ा था

Terra के फाउंडर Do Kwon को हैकर्स के ग्रुप Anonymous ने अपना नया निशाना बनाया है. Anonymous का कहना है कि रिटेल इनवेस्टर्स से अरबों डॉलर का स्कैम करने के लिए केवल Kwon जिम्मेदार हैं. अपने यूट्यूब पेज पर ग्रुप ने एक वीडियो अपलोड कर Kwon को जितना जल्द हो सके कानून के घेरे में लाने की बात कही है. इस वीडियो में Kwon पर कई आरोप लगाए गए हैं. कहा गया है कि Terra इकोसिस्टम के ढहने से पहले उन्होंने कथित तौर पर फर्म से अरबों डॉलर विड्रॉ किए थे. 

वीडियो में बताया गया है कि नाकाम हुए स्टेबलकॉइन प्रोजेक्ट Basis Cash में भी वह शामिल थे. Anonymous ने कहा कि Kwon के इरादे शुरुआत से गलत थे और उनके अपराधों को जितना जल्द हो सके सामने लाना चाहिए. हैकर्स ग्रुप ने बताया कि Kwon को कभी स्टेबलकॉइन Basis Cash के नाकाम होने के लिए जवाबदेह नहीं ठहराया गया क्योंकि उन्होंने यह प्रोजेक्ट एक गलत पहचान 'Rick Sanchez' के साथ बनाया था. Anonymous ने कहा, "अगर Kwon नहीं सुन रहे तो उनकी ओर से किए गए नुकसान की भरपाई के लिए कुछ नहीं किया जा सकता. कम्युनिटी इस स्तर पर केवल उन्हें जिम्मेदार ठहरा सकती है और यह पक्का किया जा सकता है कि उन्हें जितना जल्द हो सके कानून के घेरे में लाया जाए." 

दक्षिण कोरिया के रेगुलेटर्स की ओर से Kwon की जांच की जा रही है. Kwon ने हाल ही में  Wall Street Journal को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि TerraUST प्रोजेक्ट के ढहने से उन्हें धक्का लगा है. स्टेबलकॉइन  Terra UST में आई भारी गिरावट के बाद कई देशों में क्रिप्टो सेगमेंट को लेकर रेगुलेशंस बनाने की मांग उठी है. इसी कड़ी में दक्षिण कोरिया के फाइनेंशियल रेगुलेटर, Financial Supervisory Service (FSS) ने वर्चुअल एसेट्स की निगरानी कड़ी करने और इनसे जुड़े रिस्क का एनालिसिस करने का फैसला किया है.

पिछले महीने की शुरुआत में स्टेबलकॉइन प्रोजेक्ट Terra में भारी गिरावट का असर पूरे क्रिप्टो सेगमेंट पर पड़ा था. इस गिरावट से इनवेस्टर्स को हुए नुकसान की भरपाई के लिए इसे 'Terra 2.0' के तौर पर दोबारा लाया गया है. स्टेबलकॉइन्स ऐसी क्रिप्टोकरेंसीज होते हैं जो अपने मार्केट प्राइस को गोल्ड या सामान्य करेंसीज जैसे किसी रिजर्व एसेट से जोड़ने की कोशिश करते हैं. ये ऐसी डिजिटल ट्रांजैक्शंस के लिए अधिक इस्तेमाल होते हैं जिनमें वर्चुअल एसेट्स को वास्तविक एसेट्स में कन्वर्ट करना शामिल होता है. USD Coin, Tether और Binance USD कुछ लोकप्रिय स्टेबलकॉइन्स हैं, जो अमेरिकी डॉलर से जुड़े हैं. क्रिप्टो का तेजी से बढ़ता वर्जन स्टेबलकॉइन एक्सचेंज के प्रमुख माध्यम के तौर पर उभरा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Crypto, Terra, Hackers, Stablecoin, Market, Scam, क्रिप्टो, टेरा, हैकर्स, स्टेबलकॉइन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com