विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2022

क्‍या होगा Shiba Inu का? कीमतें 21 फीसदी बढ़ीं, लेकिन 60 हजार लोगों ने छोड़ा साथ

मीम कॉइंस के रूप में चर्चित ‘डॉजकॉइन' (DOGE) और ‘शीबा इनु' (SHIB) उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रही हैं.

क्‍या होगा Shiba Inu का? कीमतें 21 फीसदी बढ़ीं, लेकिन 60 हजार लोगों ने छोड़ा साथ
शीबा इनु के लिए मार्च का महीना यादगार नहीं कहा जा सकता।

क्रिप्‍टोकरेंसी (Cryptocurrency) मार्केट के लिए मार्च का महीना फायदे का साबित हुआ है. ज्‍यादातर क्रिप्‍टोकरेंसी ने इस महीने मजबूती देखी है. दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिप्‍टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) के साथ-साथ ईथर ने भी ग्रोथ पकड़ी है, लेकिन मीम कॉइंस के रूप में चर्चित ‘डॉजकॉइन' (DOGE) और ‘शीबा इनु' (SHIB) उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रही हैं. खासतौर पर शीबा इनु के लिए मार्च का महीना यादगार नहीं कहा जा सकता. एक हफ्ते में यह क्रिप्‍टोकरेंसी 21 फीसदी तक ऊपर गई है, इसके बावजूद शीबा इनु ने सिर्फ दो हफ्तों में 60 हजार होल्‍डर्स गंवा दिए.  

cryptopotato ने अपनी रिपोर्ट में में CoinMarketCap के हवाले से कहा है कि पिछले दो हफ्तों में SHIB को होल्‍ड करने वाले ऑन-चेन अड्रेस की संख्या में 60,000 से अधिक की गिरावट आई है. 16 मार्च 2022 को इसके 1,199,453 टोकन होल्‍डर थे, जो 28 मार्च 2022 को 1,135,593 होल्‍डर्स ही रह गए. आंकड़े बताते हैं कि 17 मार्च को तो एक दिन में ही 32,832 अड्रेस ने टोकन को ड्रॉप कर दिया. यह सब तब है, जब शीबा इनु ने मार्च में अच्‍छी ग्रोथ देखी है. एक सप्‍ताह में यह 21 फीसदी तक बढ़ी है.

शीबा इनु की तरह ही उसकी प्रतिद्वंद्वी डॉजकॉइन इस सप्ताह 22.8% ऊपर है, जबकि कार्डानो 32.8% बढ़कर 1.21 डॉलर हो गई है. रूस-यूक्रेन युद्ध और क्रिप्‍टोकरेंसी को लेकर दुनियाभर के देशों में व्‍याप्‍त आशंकाओं के बावजूद क्रिप्‍टो मार्केट बेहतर कर रहा है. यह नवंबर 2021 के बाद अपने हाई मार्क को छू रहा है.  

लेकिन शीबा इनु और डॉजकॉइन को लेकर सवाल उठ रहे हैं. बीते दिनों एक रिपोर्ट में हमने आपको बताया था कि ये दोनों टोकन बीते कई हफ्तों से मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में क्रिप्टोकरेंसी की टॉप-10 लिस्‍ट से बाहर हैं. आंकड़ों से पता चला था कि DOGE 13वें नंबर पर है, जबकि मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में SHIB 15वें स्थान पर है. मौजूदा वक्‍त में भी लगभग वही स्थिति है. DOGE 12वें नंबर पर है, जबकि SHIB 15वें नंबर पर बनी हुई है. 

दोनों ही कॉइंस ने पिछले साल निवेशकों के इन्‍वेस्‍टमेंट को कई गुना बढ़ाकर सुर्खियां बटोरी थीं. इन्‍हें कई बड़े नामों का भी समर्थन मिला है. खासतौर पर एलन मस्‍क का, जो डॉजकॉइन को सपोर्ट करते हैं. लेकिन मार्केट में अभी इनकी वैल्‍यू नीचे बनी हुई है. DOGE और SHIB दोनों उन कीमतों से नीचे हैं, जो उन्होंने पिछले साल अपनी पॉपुलैरिटी के दौरान पाई थी. यही वजह है कि दोनों क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट कैपिटलाइजेशन में टॉप-10 क्रिप्टो असेट्स नहीं हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Cryptocurency, Shiba Inu, Shiba Inu Price In India, क्रिप्‍टोकरेंसी, शीबा इनु, शीबा इनु प्राइस इन इंडिया, शीबा इनु ने गंवाए होल्‍डर्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com