विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2022

SHIB निवेशकों के लिए अच्छी खबर, टोकन में 35% का उछाल

Robinhood ने अपने ग्राहकों को अपने ग्राहकों को शीबा इनु (Shiba Inu), सोलाना (Solana), पॉलीगोन (Polygon) और कंपाउंड (Compound) से डील करने की मंजूरी दी है।

SHIB निवेशकों के लिए अच्छी खबर, टोकन में 35% का उछाल
Robinhood Markets Inc ने अपने ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर 4 नई डिजिटल एसेट्स को जोड़ा है

लम्बे समय तक गिरावट झेलने के बाद कुछ क्रिप्टोकरेंसी अच्छी खबर दे रही हैं. अमेरिकन फाइेंशियल सर्विस कंपनी Robinhood ने अपने ग्राहकों को को शीबा इनु (Shiba Inu), सोलाना (Solana), पॉलीगोन (Polygon) और कंपाउंड (Compound) से डील करने की मंजूरी दी है. यह बीते सप्ताह के बाद आया, जब फर्म ने अपने क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट को 2 मिलियन यूजर्स के रोल आउट किया.

एक ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, Robinhood Markets Inc ने अपने ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर 4 नई डिजिटल एसेट्स को जोड़ा है. इनमें लोकप्रिय मेमेकोइन Shiba Inu, Solana, Polygon और Compound शामिल हैं.

इस मुद्दे पर बात करते हुए Robinhood के चीफ ब्रोकरेज ऑफिसर स्टीव क्वर्क ने बताया कि 'हम अपने ग्राहकों के लिए ज्यादा ऑप्शन शामिल करने के लिए उत्साहित हैं क्योंकि हम रॉबिनहुड को क्रिप्टो में इंवेस्ट करने के लिए सबसे अच्छी जगह बनाने के लिए काम कर रहे हैं. एक सिक्योरिटी फर्स्ट कंपनी के तौर पर हमारे पास लिस्टिंग के लिए एसेट्स का मूल्यांकन करने में मदद करने के लिए एक मजबूत सिस्टम है और हम एक सेफ और एजुकेशनल क्रिप्टो प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिए तैयार है.'

इस खबर के बाद सभी एसेट्स की कीमतों में इजाफा हुआ, वहीं Shiba Inu की कीमत काफी बढ़ी. बीते 24 घंटों में 36% बढ़कर दो माह के उच्च स्तर पर पहुंच गया. ऐसा पहली बार नहीं है जब Robinhood ने अपने ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर मेमेकॉइन को लिस्टेड किया है. साल 2018 में फर्म ने पहली बार Dogecoin को जोड़ा था. बीते साल टोकन को लेकर क्रेज कीमत में ग्रोथ रॉबिनहुड के लिए फायदेमंद थी. कंपनी ने खुलासा किया कि Dogecoin का उसके क्रिप्टो ट्रेडिंग रेवेन्यू का 30 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा है. अगस्त 2021 में फर्म ने खुलासा किया कि टोकन 2021 के दूसरे क्वार्टर में फर्म की क्रिप्टोकरेंसी इनकम का 62 प्रतिशत हिस्सा बनाया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Shiba Inu, Robinhood, Cryptocurrency, शीबा इनु, रोबिनहुड, क्रिप्टोकरेंसी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com