विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2022

Shiba Inu का Metaverse एक लाख से अधिक वर्चुअल प्लॉट्स की नीलामी करेगा

SHIB टीम ने लैंड प्राइसिंग टोकन के तौर पर न्यूट्रल क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल करने का फैसला किया है

Shiba Inu का Metaverse एक लाख से अधिक वर्चुअल प्लॉट्स की नीलामी करेगा
इन मेटावर्स प्लॉट्स का प्राइस 0.2 से 1 ETH के बीच है

मीम कॉइन Shiba Inu के क्रिएटर्स ने अपने आगामी प्रोजेक्ट के बारे में कम्युनिटी मेंबर्स को जानकारी देनी शुरू की है. इसमें Shiba Inu के Metaverse पर एक लाख से अधिक वर्चुअल प्लॉट्स की बिक्री की जाएगी. इनमें से कुछ प्लॉट्स का इस्तेमाल रोड, ग्राउंड और अन्य सार्वजनिक उद्देश्यों के लिए होगा. इन मेटावर्स प्लॉट्स का प्राइस 0.2 से 1 ETH के बीच है. शुरुआत में 36,431 प्लॉट्स अनलॉक किए जाएंगे. 

ShibaSwap पर एक ब्लॉग पोस्ट में बताया गया है कि प्राइस के लिहाज से इन प्लॉट्स को चार कैटगेरी - Silver Fur, Gold Tail, Platinum Paw और Diamond Teeth में बांटा जाएगा. SHIB टीम ने लैंड प्राइसिंग टोकन के तौर पर न्यूट्रल क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल करने का फैसला किया है. इससे Shiba से जुड़े टोकन्स, SHIB, LEASH और BONE में गिरावट का रिस्क नहीं होगा. ये टोकन SHIB के मेटावर्स के और फेज शुरू होने पर इस्तेमाल में किए जाएंगे. SHIB टीम ने बताया, "इससे मिलने वाले फंड का इस्तेमाल मेटावर्स डिवेलपमेंट के भुगतान के लिए होगा. टीम ने एक न्यूट्रल कॉइन का इस्तेमाल करने का फैसला किया है जिसे सभी सोर्सेज को भुगतान करने के लिए स्टेबलकॉइन के तौर पर बेचा जा सकता है. हमारा इकोसिस्टम का इस्तेमाल करने से रिस्क होगा." 

इस मीम कॉइन से जुड़ी कम्युनिटी को इसके मेटावर्स में लैंड खरीदने पर वित्तीय पुरस्कार देने का वादा भी किया गया है. ब्लॉगपोस्ट के अनुसार, "वर्चुअल प्लॉट खरीदने वाले अप्रत्यक्ष तौर पर आमदनी हासिल करने के साथ ही इन-गेम रिसोर्सेज और रिवॉर्ड्स भी ले सकेंगे. यूजर्स को एक व्यक्तिगत स्पेस मिलेगा जहां वे अपने प्रोजेक्ट्स बना सकेंगे."

Shiba Inu के मेटावर्स को SHIB के लिए लेयर 2 सॉल्यूशन, Shibarium में डिवेलप किया जाएगा. Shiba Inu की टीम इस मेटावर्स प्रोजेक्ट में पार्टनरशिप के लिए कुछ फर्मों के साथ बातचीत कर रही है. इस प्रोजेक्ट की घोषणा पिछले महीने की गई थी. Gadgets 360 के क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर के अनुसार, प्रत्येक  SHIB टोकन का प्राइस 0.000028 डॉलर और इसका कुल मार्केट कैपिलाइजेशन लगभग 14.5 अरब डॉलर का है. इस मीम कॉइन को दो वर्ष पहले क्रिएट किया गया था और इसकी लोकप्रियता पिछले कुछ महीनों में तेजी से बढ़ी है. इसके साथ ही SHIB टीम नए प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Crypto, Metaverse, Shiba Inu, क्रिप्टो, शिबा इनु, मेटावर्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com