विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2022

Samsung ने अपकमिंग फ्लैगशिप Galaxy लाइनअप के लिए Theta Labs से हाथ मिलाया

सैमसंग के एनएफटी प्लान के बारे में अधिक जानकारी 10 अगस्त को सामने आएगी.

Samsung ने अपकमिंग फ्लैगशिप Galaxy लाइनअप के लिए Theta Labs से हाथ मिलाया
Samsung के NFT प्लान के बारे में अधिक जानकारी 10 अगस्त को सामने आएगी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Samsung NFT के जरिए फैंस को ऑथेंटिकेशन टूल्स और डिस्काउंट बेनिफिट्स देगी
एनएफटी प्लान के बारे में अधिक जानकारी 10 अगस्त को सामने आएगी
Galaxy S22 और Tab S8 के लॉन्च के लिए भी Theta Labs के साथ हाथ मिलाया था

Samsung ने अपने अपकमिंग फ्लैगशिप डिवाइस, Galaxy Fold 4 के लॉन्च के लिए नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) के कलेक्शन को बनाने के लिए Theta Labs के साथ भागीदारी की है. जो लोग दक्षिण कोरिया में डिवाइस को प्री-ऑर्डर करेंगे, उन्हें उनकी यूनिट्स के जरिए यूनिक डिजिटल कलेक्टिबल्स प्राप्त होंगी. थीटा नेटवर्क एनएफटी दावेदारों को थीटाड्रॉप नाम का एक रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म मुहैया कराएगा, जो उन्हें वैरिफिकेशन के बाद अपने एनएफटी लेने का मौका देगा.

Samsung अपने फैंस को ऑथेंटिकेशन टूल्स और डिस्काउंट बेनिफिट्स जैसे रिवॉर्ड देने के तरीके के रूप में NFT का उपयोग कर रही है.

CryptoSlate ने एक कोरियाई प्रेस रिलीज के हवाले से बताया कि इस साझेदारी के लिए Samsung का कहना है कि "सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ग्राहक अनुभव को नया करना जारी रखेगा जो विभिन्न भागीदारों के साथ एनएफटी का उपयोग करके वर्चुअल दुनिया और वास्तविक दुनिया को जोड़ता है."

सैमसंग के एनएफटी प्लान के बारे में अधिक जानकारी 10 अगस्त को सामने आएगी.

टेक दिग्गज ने अपने Galaxy S22 और Galaxy Tab S8 के लॉन्च से पहले फरवरी में पहली बार Theta Labs के साथ साझेदारी की थी.

एक Medium पोस्ट में Theta Labs के सह-संस्थापक और सीईओ मिच लियू ने कहा "ये एनएफटी इंडस्ट्री में पहली बार सैमसंग के प्रमुख मोबाइल डिवाइस को प्री-ऑर्डर करने के लिए यूनिक कस्टमर बेनिफिट्स देते हैं. हम गैलेक्सी ग्राहकों को चल रहे सदस्यता लाभ और विशेषाधिकार प्रदान करने की योजना बना रहे हैं, जो सैमसंग थीटा स्मारक एनएफटी के मालिक हैं और सदस्यों के बीच एक दीर्घकालिक समुदाय के निर्माण के लिए तत्पर हैं."
 


इस बीच थीटा नेटवर्क ने ट्विटर पर इस साझेदारी के बारे में लोगों को अपडेट किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सैमसंग, एनएफटी, Samsung, NFT, Non Fungible Token