वीकेंड पर कमजोर हुआ क्रिप्टो मार्केट लगातार नीचे बना हुआ है. बिटकॉइन में तीसरे दिन भी गिरावट दर्ज की गई. दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) की कीमत गिरकर 20,600 डॉलर (करीब 16.3 लाख रुपये) हो गई है. मार्केट वैल्यू के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की कीमत ग्लोबल एक्सचेंजों में 20,580 डॉलर (लगभग 16.28 लाख रुपये) के आसपास है, जबकि इंडियन एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर बिटकॉइन का मूल्य 21,606 डॉलर (लगभग 17.1 लाख रुपये) पर है. यह बीते 24 घंटों में 1.67 फीसदी नीचे गया है.
CoinMarketCap, Coinbase और Binance जैसे ग्लोबल एक्सचेंजों पर बिटकॉइन की कीमत 20,587 डॉलर (लगभग 16.3 लाख रुपये) पर है. दुनिया की दूसरी सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी ईथर (Ether) ने भी वीकेंड में अच्छी परफॉर्मेंस नहीं दिखाई. खबर लिखे जाने तक कॉइनस्विच कुबेर पर ईथर का मूल्य 1,219 डॉलर (लगभग 96,555 रुपये) है, जबकि ग्लोबल एक्सचेंजों के में इस क्रिप्टो का मूल्य 1,154 डॉलर (लगभग 91,358 रुपये) है और यह क्रिप्टोकरेंसी पिछले 24 में लगभग 3.43 फीसदी कम हुई है. हालांकि CoinGecko के आंकड़े बताते हैं कि इसके मूल्य में पिछले सोमवार की तुलना में 6.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
गैजेट्स 360 का क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर भी इसी तरह के हालात बयां करता है. अन्य ऑल्टकॉइंस की बात करें, तो ज्यादातर को वीकेंड पर नुकसान देखना पड़ा है. सोमवार की शुरुआत होते-होते ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप में 3.03 फीसदी की गिरावट देखी गई है.
बीएनबी, सोलाना, पॉलीगॉन, स्टेलर, एवलांच और कार्डानो जैसी कॉइंस ने नुकसान दर्ज किया है, जबकि मोनेरो, चेनलिंक, यूनिस्वैप और कॉसमॉस उस वैल्यू को बरकरार रख पाए हैं, जो शनिवार को थी.
मीमकॉइंस के तौर पर पॉपुलर शीबा इनु और डॉजकॉइन ने भी पिछले कुछ दिनों में थोड़ी गिरावट देखी है. पिछले 24 घंटों में 0.77 फीसदी की गिरावट के बाद डॉजकॉइन का मूल्य वर्तमान में 0.07 डॉलर (लगभग 5.6 रुपये) है, जबकि शीबा इनु की कीमत 0.000011 डॉलर (लगभग 0.000908 रुपये) है. यह पिछले दिन की तुलना में 2.26 फीसदी कम हुई है. गिरावट के बावजूद BTC ने एक सप्ताह में 8 फीसदी की बढ़ोतरी देखी है. अगर बुल्स 21,000 डॉलर (लगभग 16.62 लाख रुपये) के स्तर से ऊपर की कीमत रख सकते हैं, तो कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. लेकिन अगर BTC उस स्तर से नीचे आती है, तो यह मंदी को प्रवृत्ति को दिखाएगी.
This Article is From Jul 11, 2022
Bitcoin की कीमत 21 हजार डॉलर से नीचे, जानें कैसा है बाकी Cryptocurrency का हाल
दुनिया की दूसरी सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी ईथर (Ether) ने भी वीकेंड में अच्छी परफॉर्मेंस नहीं दिखाई.
- Written by: शॉमिक सेन भट्टाचार्जी
- क्रिप्टोकरेंसी
-
जुलाई 11, 2022 17:25 pm IST
-
Published On जुलाई 11, 2022 17:25 pm IST
-
Last Updated On जुलाई 11, 2022 17:25 pm IST
-
सोमवार की शुरुआत होते-होते ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप में 3.03 फीसदी की गिरावट देखी गई है.