विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2022

Polygon पर जा रहे हैं Terra के कई प्रोजेक्ट्स

इन प्रोजेक्ट्स में लोकप्रिय NFT मार्केटप्लेस OnePlanet और मेटावर्स गेम Derby Stars भी शामिल हैं

Polygon पर जा रहे हैं Terra के कई प्रोजेक्ट्स
स्टेबलकॉइन प्रोजेक्ट Terra में भारी गिरावट का असर पूरे क्रिप्टो सेगमेंट पर पड़ा था

ब्लॉकचेन प्रोटोकॉल Terra का इस्तेमाल करने वाले बहुत से क्रिप्टो और नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) प्रोजेक्ट्स Ethereum लेयर 2 प्रोटोकॉल Polygon पर शिफ्ट हो रहे हैं. इन प्रोजेक्ट्स में लोकप्रिय NFT मार्केटप्लेस OnePlanet और मेटावर्स गेम Derby Stars शामिल हैं.

Polygon Studios के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर Ryan Wyatt ने एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है. उन्होंने नए प्रोजेक्ट्स का स्वागत करते हुए कहा, "इन सभी डिवेलपर्स का हमारे तेजी से बढ़ते इकोसिस्टम में स्वागत है." लगभग दो महीने पहले Ryan ने बताया था कि Polygon विभिन्न Terra प्रोजेक्ट्स की  Ethereum लेयर 2 प्रोटोकॉल पर आसानी से शिफ्ट होने में मदद कर रहा है. उन्होंने कहा था कि इसके लिए Polygon ने इनवेस्टमेंट करने की भी योजना बनाई है. Polygon का कहना है कि ऐसे और प्रोजेक्ट्स को शामिल करने के लिए भी वह तैयार है. 

Ryan का कहना था, "हम उन सभी प्रोजेक्ट्स के लिए अपने दरवाजे खोल रहे हैं जो शिफ्ट करना चाहते हैं. Terra के ढहने से एक सबक मिला है कि एक EVM चेन पर होना समझदारी है जिससे आपको दोबारा काम न करना पड़े. मुझे उम्मीद है कि डिवेलपर्स जहां भी जाएंगे, वे लंबी अवधि के लिए EVM को ध्यान में रखेंगे." Terra इकोसिस्टम से शिफ्ट होने वाले प्रोजेक्ट्स में से एक OnePlanet ने एक ब्लॉग पोस्ट में इस बारे में जानकारी दी है. इस NFT मार्केटप्लेस ने कहा. "Terra इकोसिस्टम के अचानक ठहने से बहुत से NFT प्रोजेक्ट्स और उनकी कम्युनिटीज फंस गए हैं." 

लगभग दो महीने पहले स्टेबलकॉइन प्रोजेक्ट Terra में भारी गिरावट का असर पूरे क्रिप्टो सेगमेंट पर पड़ा था. इस गिरावट से इनवेस्टर्स को हुए नुकसान की भरपाई के लिए इसे 'Terra 2.0' के तौर पर दोबारा लाया गया है. स्टेबलकॉइन्स ऐसी क्रिप्टोकरेंसीज होते हैं जो अपने मार्केट प्राइस को गोल्ड या सामान्य करेंसीज जैसे किसी रिजर्व एसेट से जोड़ने की कोशिश करते हैं. ये ऐसी डिजिटल ट्रांजैक्शंस के लिए अधिक इस्तेमाल होते हैं जिनमें वर्चुअल एसेट्स को वास्तविक एसेट्स में कन्वर्ट करना शामिल होता है. USD Coin, Tether और Binance USD कुछ लोकप्रिय स्टेबलकॉइन्स हैं, जो अमेरिकी डॉलर से जुड़े हैं. क्रिप्टो का तेजी से बढ़ता वर्जन स्टेबलकॉइन एक्सचेंज के प्रमुख माध्यम के तौर पर उभरा है. इसका इस्तेमाल अक्सर ट्रेडर्स की ओर से फंड भेजने के लिए किया जाता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Crypto, Polygon, NFT, Blockchain, Ethereum, Stablecoin, Project, Terra, क्रिप्टो, स्टेबलकॉइन, ब्लॉकचेन, नॉन-फंजिबल टोकन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com