विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2022

Nexo और Mastercard ने लॉन्च किया पहला क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड

कार्ड को नेक्सो की क्रिप्टो बैक्ड क्रेडिट लाइन से जोड़ा जाएगा।

Nexo और Mastercard ने लॉन्च किया पहला क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड
यह कार्ड दुनियाभर के 92 मर्चेंट्स के पास इस्तेमाल किया जा सकेगा

दुनिया का पहले क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर दिया गया है. Crypto प्लेटफॉर्म Nexo ने ग्लोबल पेमेंट्स कंपनी मास्टरकार्ड (Mastercard) के साथ भागीदारी की है. दोनों प्लेटफॉर्म ने मिलकर क्रिप्टो कार्ड लॉन्च किया है. इसे दुनिया का पहला क्रिप्टो पेमेंट कार्ड कहा जा रहा है. कंपनी का यह कदम संकेत देता है कि डिजिटल एसेट्स अब धीरे-धीरे मुख्य धारा में अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं. इसी कारण क्रिप्टो फाइनेंशिअल नेटवर्क अब एक्शन मोड में आ चुके हैं. 

नेक्सो ने कहा कि कार्ड को शुरुआत के दौर में यूरोप के कुछ देशों में उपलब्ध करवाया जाएगा. कार्ड के माध्यम से यूजर्स अपने डिजिटल एसेट्स जैसे कि बिटकॉइन (Bitcoin) आदि को बेचे बिना ही खरीदारी के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे, क्योंकि यह उस एसेट को उधार चुकाने के लिए रखी जाने वाली संपत्ति के रूप में इस्तेमाल करेगा. इस क्रिप्टो कार्ड में उस डिजिटल एसेट को गारंटी के रूप में रखा जाएगा, जो आपने कार्ड में जमा किया है. कार्ड पर यूजर डिजिटल संपत्ति को बिना खर्च किए और कार्ड पर बिना कोई चार्ज दिए खरीदारी कर सकता है. 

कार्ड को नेक्सो की क्रिप्टो बैक्ड क्रेडिट लाइन से जोड़ा जाएगा. यह दुनियाभर के 92 मर्चेंट्स के पास इस्तेमाल किया जा सकेगा, जहां पर मास्टरकार्ड मान्य है. इसमें निवेशकर्ता के क्रिप्टो एसेट की 90 प्रतिशत फिएट वैल्यू (fiat value) खर्च होगी.  

नेक्सो ने रॉयटर्स को बताया कि कार्ड धारक को कार्ड के लिए कोई मासिक पेमेंट नहीं देनी है. इसके लिए कोई मंथली पेमेंट भी नहीं देनी होगी और ना ही कार्ड न इस्तेमाल करने की स्थिति में कोई पेमेंट देनी होगी. 


कोई कस्टमर ओपन क्रेडिट लाइन से कितना खर्च या विड्रॉ कर सकता है, इस पर कोई लिमिट नहीं होगी और ब्याज का भुगतान केवल वास्तव में इस्तेमाल की गई क्रेडिट की राशि पर किया जाएगा. जो ग्राहक 20% या उससे कम के लोन-टू वैल्यू (loan to value) रेश्यो को बनाए रखेंगे उनके लिए ब्याज 0% पर रहेगा. अपने इस कदम के बारे में Mastercard के क्रिप्टो और ब्लॉकचेन प्रोडक्ट्स और पार्टनरशिप के हेड राज धामोधरन ने कहा, "मास्टरकार्ड पहचानता है कि फाइनेंशिअल वर्ल्ड में क्रिप्टो अब क्रांति लेकर आने वाला है.

पिछले कुछ समय से मंदी की मार झेल रही क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में अब फिर से उछाल देखा जा रहा है. क्रिप्टो एडॉप्शन की खबरें दुनियाभर से लगातार आ रही हैं, ऐसे में Nexo का ये कदम अधिक हैरान कर देने वाला नहीं लगना चाहिए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Nexo, MasterCard, Cryptocurrency, क्रिप्टोकरेंसी, क्रिप्टोकरेंसी अपडेट, मास्टरकार्ड, नेक्सो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com