विज्ञापन
This Article is From May 26, 2022

मियामी के मेयर को बिटकॉइन में ही मिल रही सैलरी

रिपब्लिकन पार्टी से जुड़े मियामी के मेयर Suarez ने पिछले वर्ष अपनी सैलरी बिटकॉइन में लेने की घोषणा की थी

मियामी के मेयर को बिटकॉइन में ही मिल रही सैलरी
पिछले महीने मियामी में Bitcoin कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी

अमेरिका के बड़े शहरों में से एक मियामी के मेयर Francis Suarez ने कहा है कि बिटकॉइन में पिछले दो महीनों में लगभग 40 प्रतिशत की गिरावट के बावजूद वह इसी क्रिप्टोकरेंसी में अपनी सैलरी ले रहे हैं. उन्होंने स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के एक इवेंट में बताया, "मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह मेरी एकमात्र सैलरी नहीं है. अगर किसी व्यक्ति के लिए इनकम का एकमात्र सोर्स सैलरी है तो उसका बिटकॉइन में सैलरी लेना एक अलग फैसला है."

रिपब्लिकन पार्टी से जुड़े Suarez ने पिछले वर्ष अपनी सैलरी बिटकॉइन में लेने की घोषणा की थी. इसके साथ ही उन्होंने क्रिप्टोकरेंसीज से जुड़े रिस्क और वोलैटिलिटी के बारे में भी लोगों को चेतावनी दी थी. मियामी को क्रिप्टोकरेंसी का हब बनाने की योजना रखने वाले Suarez ने कहा कि स्टेबलकॉइन TerraUSD में भारी गिरावट से मियामी में क्रिप्टो इंडस्ट्री को बढ़ावा देने का उनका नजरिया नहीं बदला है. उनका कहना था कि वह बिटकॉइन की यूटिलिटी पर अधिक ध्यान दे रहे हैं. Suarez ने कहा कि लोगों को फ्रॉड से सुरक्षित करने और नुकसान से बचाने में अंतर है. उन्होंने टेक स्टॉक्स के तौर पर वोलैटिलिटी का उदाहरण दिया, जिनमें काफी उतार-चढ़ाव होता है. 

पिछले महीने मियामी में Bitcoin कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी. क्रिप्टो सेगमेंट से जुड़ी बहुत सी फर्मों ने इस कॉन्फ्रेंस का इस्तेमाल नेटवर्क बढ़ाने, आइडिया पेश करने और क्रिप्टो इंडस्ट्री से जुड़ी घोषणाओं के लिए किया था. मियामी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी को डिवेलप करने की महत्वपूर्ण लोकेशंस में से एक के तौर पर अपनी साख मजबूत कर रहा है. 

पिछले वर्ष न्यूयॉर्क शहर और सिलिकॉन वैली ब्लॉकचेन स्टार्टअप्स की फंडिंग के लिहाज से अग्रणी थे और इन्होंने क्रमशः 6.5 अरब डॉलर और 3.9 अरब डॉलर जुटाए थे. क्रिप्टो एक्सचेंज FTX ने पिछले वर्ष मियामी में NBA एरिना के लिए अमेरिकन एयरलाइंस की जगह ब्रांडिंग के राइट्स खरीदे थे. Blockchain.com ने भी मियामी की Wynwood डिस्ट्रिक्ट में ऑफिस खोला है. इसी डिस्ट्रिक्ट में कुछ अन्य टेक फर्में और इनवेस्टर्स भी अपना कारोबार शुरू कर रहे हैं. Blockchain.com के को-फाउंडर और  CEO Peter Smith का कहना है कि Wynwood में टेक सेक्टर के लिए जरूरी सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि Wynwood में सैन फ्रांसिस्को और न्यूयॉर्क की तरह बड़ी संख्या में टेक कंपनियां मौजूद हैं. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
क्रिप्टो करेंसी कारोबार के लिये टीडीएस दर में कटौती पर विचार करे सरकार: रिपोर्ट
मियामी के मेयर को बिटकॉइन में ही मिल रही सैलरी
Dogecoin यूजर्स अब Binance पर कमा सकते हैं 10% तक एनुअल पर्सेंटे यील्ड (APY)
Next Article
Dogecoin यूजर्स अब Binance पर कमा सकते हैं 10% तक एनुअल पर्सेंटे यील्ड (APY)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com