
फिनलैंड ने यूक्रेन को Bitcoin डोनेट करने का फैसला किया है. ये बिटकॉइन आपराधिक मामलों में जब्त की गई क्रिप्टोकरेंसी है. यूक्रेन और रूस के बीच जंग अभी भी जारी है और इस बीच फिनलैंड ने यूक्रेन की वित्तीय मदद के लिए यह कदम उठाया है, ऐसी खबर है. कथित तौर पर फिनलैंड की सरकार यूक्रेन को जब्त किए गए बिटकॉइन को कैश करवाने के बाद दान करेगी. ये बिटकॉइन ऐसे टोकन होंगे जो आपराधिक मामलों में जब्त किए गए हैं.
एक लोकल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिनलैंड सरकार BTC 1,981 (लगभग 600 करोड़ रुपये) की मदद यूक्रेन को देगी. ये कॉइन फिनलैंड के कस्टम अधिकारियों द्वारा ड्रग्स और ड्रग्स सप्लाई जैसे आपराधिक मामलों की छानबीन के दौरान जब्त किए गए हैं. फिनलैंड के मीडिया आउटलेट Helsingin Sanomat ने सूत्रों के हवाले से कहा है, जब्त किए गए बिटकॉइन की सेल से मिलने वाला कितना पैसा को यूक्रेन को दिया जाएगा, अभी यह तय नहीं किया गया है. हालांकि, सूत्रों ने बताया है कि बिटकॉइन होल्डिंग को यूक्रेन की मदद के लिए इस्तेमाल किया जाएगा, इसके बारे में तय किया जा चुका है.
इस बीच, Bloomberg ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, फिनलैंड ने BTC 1,890 बेचने के लिए वसंत और गर्मियों की शुरुआत में दो दलालों को चुन लिया है. Helsingin Sanomat का दावा है कि इस मामले पर सरकार में शुरुआती वसंत में चर्चा हुई थी, साथ ही देश के राष्ट्रपति सौली निनिस्टो (Sauli Niinistö) से कन्फर्मेशन भी मांगी गई थी. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस मामले पर कैबिनेट में चर्चा की जाएगी और आखिरी फैसला मई में लिया जाएगा.
फिनलैंड मीडिया आउटलेट ने एक सरकारी सूत्र के हवाले से कहा था कि देश को चिंता थी कि बिटकॉइन को कैश के बदले बेचकर और फिर फिएट मनी का डोनेट करने से प्रस्तावित डोनेशन कम रह जाता है क्योंकि बिटकॉइन की कीमतें बाजार में बदलती रहती हैं.
सूत्रों ने इशारा दिया कि फिनलैंड की गर्वनमेंट के पास कोई कानूनी मैकेनिज्म भी नहीं है जो इसे इस तरह के दान करने की अनुमति देगा. यह एक ऐसा कारक है जो वास्तव में डायरेक्ट क्रिप्टो डोनेशन को आसान बना देगा. अगर टोकनों को पहले कैश में बदला जाएगा और फिर उन्हें दान किया जाएगा तो इसके साथ कई कानूनी प्रक्रियाएं जुड़ जाएंगी, सूत्रों ने कहा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं