क्रिप्टो पेमेंट्स प्रोवाइडर MoonPay ने नॉन-फंजिबल टोकन ( NFT) मार्केट में एक्सपैंशन के लिए Universal Pictures, Creative Artists Agency और Fox Corp जैसे बड़े एंटरटेनमेंट ब्रांड्स के साथ डील की है. इसके तहत ये ब्रांड्स NFT क्रिएट करने के लिए MoonPay के HyperMint प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेंगे.
HyperMint एक सेल्फ-सर्विस और डिवेलपर पर फोकस करने वाला प्लेटफॉर्म है जिससे कंपनियों, ब्रांड्स और क्रिएटिव एजेंसियों को आसानी से NFT को क्रिएट और मैनेज करने की सुविधा मिलती है. MoonPay के को-फाउंडर और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर Ivan Soto Wright ने Bloomberg को बताया कि उनकी फर्म टेक्नोलॉजी से फायदा उठाने की संभावना वाले स्पोर्ट्स, म्यूजिक, फिल्म और गेमिंग जैसे सेगमेंट पर जोर देगी. उनका कहना था कि NFT की क्षमता कलेक्शन से अधिक है और यह एक यूटिलिटी है. इस वजह से फर्म ने इस नए प्रोडक्ट को आगे बढ़ाने का फैसला किया है.
अमेरिकी फर्म MoonPay की शुरुआत लगभग चार वर्ष पहले हुई थी. इसके सॉफ्टवेयर से यूजर्स को क्रेडिट कार्ड, बैंक ट्रांसफर या मोबाइल वॉलेट्स जैसे पेमेंट के तरीकों के जरिए क्रिप्टोकरेंसीज को खरीदने और बेचने की सुविधा मिलती है. यह अपनी टेक्नोलॉजी को अन्य फर्मों को भी बेचती है. इसकी सर्विस का इस्तेमाल एक करोड़ से अधिक कस्टमर्स करते हैं.
NFT में ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से यूनीक आइटम्स के टोकन्स को ऑथेंटिकेट किया जाता है जो दोबारा प्रोड्यूस किए जा सकने वाले डिजिटल एसेट्स से जुड़े होते हैं. इनमें आर्ट, म्यूजिक, इन-गेम आइटम्स और वीडियो शामिल हो सकते हैं. इनकी ऑनलाइन ट्रेडिंग की जा सकती है लेकिन इन्हें डुप्लिकेट नहीं किया जा सकता. NFT की लोकप्रियता में बढ़ोतरी हो रही है. स्पोर्ट्स क्लब, ऑटोमोबाइल कंपनियां और पॉप स्टार्स भी इस कारोबार में उतर रहे हैं. NFT में Web3 कम्युनिटी के साथ ही मेटावर्स से जुड़ी इंडस्ट्री की दिलचल्पी भी बढ़ रही है. इस सेगमेंट में कारोबार बढ़ने के साथ ही स्कैम के मामलों में भी तेजी आई है. ऐसे कुछ मामलों में NFT खरीदने वालों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. अमेरिका में इस सेगमेंट से जुड़े धोखाधड़ी के कुछ बड़े मामलों का खुलासा हुआ है. फाइनेंशियल सर्विसेज देने वाली कंपनी मास्टरकार्ड की ओर से हाल ही में 40 देशों में 35,000 से अधिक लोगों के एक सर्वे में पता चला था कि इनमें से लगभग 45 प्रतिशत लोगों ने NFT खरीदे हैं या इसे खरीदने पर विचार करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं