विज्ञापन
This Article is From May 03, 2022

Cardano व्हेल एड्रेस ने पिछले पांच वर्षों में खरीदें 20 करोड़ ADA कॉइन्स

पिछले एक साल में लेन-देन की वॉल्यूम में 216% की बढ़ोतरी देखी गई थी। हालांकि, प्लेटफॉर्म के लेटेस्ट डेटा से पता चलता है अप्रैल के बाद से मैट्रिक में गिरावट आई है.

Cardano व्हेल एड्रेस ने पिछले पांच वर्षों में खरीदें 20 करोड़ ADA कॉइन्स
खबर लिखते समय तक Cardano की भारत में कीमत 64 रुपये के आसपास थी

एक क्रिप्टो एनालिटिक प्लेटफॉर्म के लेटेस्ट डेटा से पता चला है कि साल की शुरुआत में क्रिप्टो मार्केट में भारी गिरावट आने के बावजूद Cardano (ADA) व्हेल ने पिछले कुछ हफ्तों में लगभग 20 करोड़ ADA खरीदे हैं. क्रिप्टो व्हेल ऐसे अकाउंट होते हैं, जो बड़ी मात्रा में कोई विशेष क्रिप्टो कॉइन्स होल्ड करने हैं या उन्हें ट्रेड करते हैं. 

क्रिप्टो एनालिटिक प्लेटफॉर्म Santiment के अनुसार, 10 लाख से 1 करोड़ ADA रखने वाले कुछ Cardano व्हेल एड्रेस के ग्रुप ने पिछले पांच हफ्तों में अपनी होल्डिंग को 20 करोड़ ADA पर पहुंचा दिया है, जबकि कार्डानो इस समय अपने 15 महीनों की सबसे कम कीमत पर ट्रेड हो रहा है. Gadgets 360 क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर के अनुसार, खबर लिखते समय तक Cardano की भारत में कीमत करीब 64 रुपये थी.
 


Santiment का डेटा दिखाता है कि व्हेल ने कुछ महीनों पहले तक बड़ी मात्रा में अपने ADA कॉइन्स को डंप किया था. बड़े पैमाने पर कॉइन्स की इस डंपिंग ने सितंबर 2021 में अपने चरम पर पहुंचने के बाद से नौवीं सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की कीमत को 75% तक कम कर दिया था. खरीदारी के दबाव में बढ़ोतरी का अनिवार्य रूप से मतलब यह हो सकता है कि व्हेल आने वाले समय में संभावित रिकवरी पर नजर गड़ाए हुए हैं.

Cryptopotato की रिपोर्ट कहती है कार्डानो ने साल की पहली तिमाही में महत्वपूर्ण नेटवर्क गतिविधि हासिल की. ब्लॉकचेन पर लार्ज ट्रांजेक्शन वॉल्यूम (LTV) ने इंस्टिट्यूशन्ल डिमांड में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं.

एक अन्य एनालिटिक प्लेटफॉर्म IntoTheBlock ने मार्च के आखिर में बताया था कि साल की शुरुआत के बाद से, LTV कार्डानो पर 1.35 बिलियन ADA प्रति दिन से बढ़कर 69 बिलियन ADA हो गया है, जो केवल तीन महीनों में 50 गुना से अधिक की बढ़ोतरी है.
 


पिछले एक साल में लेन-देन की वॉल्यूम में 216% की बढ़ोतरी देखी गई थी. हालांकि, प्लेटफॉर्म के लेटेस्ट डेटा से पता चलता है अप्रैल के बाद से मैट्रिक में गिरावट आई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कार्डानो, क्रिप्टोकरेंसी न्यूज, कार्डानो व्हेल, क्रिप्टो व्हेल, Crypto Whales, Cardano, Cardano Whale, Cardano Price In India, Cryptocurrency
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com