Brave प्राइवेसी ब्राउजर ने वर्जन 1.39 लॉन्च किया है. इस नए वर्जन की खास बात ये है कि यह क्रिप्टो टोकन सोलाना सपोर्ट के साथ आता है. जिसका मकसद ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को Web 3 तक पहुंच प्रदान करना है. कंपनी ने इसे सीधे लॉन्च नहीं किया है बल्कि उससे पहले नौसिखियों और एक्सपर्ट्स के लिए इसके साथ लिंक्ड वॉलेट और टूल्स का मजबूत सूट था. सोलाना का सपोर्ट मिलने के साथ अब यूजर्स कम फीस और तेज ट्रांजैक्शन जैसे बेनिफिट्स पा सकेंगे. इससे पहले मार्च में Opera ने भी इसी तरह की पहल की थी और Solana, Polygon, StarkEx के साथ कई अन्य ब्लॉकचेन के साथ सर्विसेज शुरू की थीं.
Brave ने क्रिप्टो सपोर्ट के साथ अपने प्लान्स के बारे में पहली बार नवंबर में बताया था. डेस्कटॉप वर्जन 1.39 के माध्यम से Brave वॉलेट यूजर्स अपने Brave वॉलेट से सीधे SOL और SPL टोकन का लेन-देन कर सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स को Ramp इंटीग्रेशन के माध्यम से फिएट मनी के बदले दूसरी क्रिप्टोकरेंसी खरीदने की भी सुविधा मिलेगी. इस सबके ऊपर, प्लेटफॉर्म का अपना खुद का टोकन, बेसिक अटेंशन टोकन (BAT) भी SPL टोकन में बदला दिया गया है.
Today's desktop release (1.39) brings Web3 updates for #BraveWallet & @AttentionToken, including first steps of our @Solana integration.
— Brave Software (@brave) May 24, 2022
Buy, sell & store $SOL and SPL in Brave Wallet
Buy $SOL & more via @RampNetwork
Use $BAT on Solana, @Ethereum & EVM chains
Blog in thread???? pic.twitter.com/jAn3dQPQYL
डेवलेपमेंट के बारे में पुष्टि करते हुए, Brave के CEO और को-फाउंडर, ब्रेंडन ईच ने कहा, "Web 3 मार्केट का लीडिंग वेब ब्राउजर है और अब सोलाना ब्लॉकचेन के साथ जुड़ रहा है, ताकि यूजर्स और डेवलपर्स अपने फास्ट, कम फीस वाले नेटवर्क पर बिना किसी रुकावट के ट्रांजैक्शन कर सकें."
घोषणा में कहा गया है कि सोलाना के साथ जुड़ना केवल एक कदम है, इसके जैसे ही अन्य कई प्लान्स पर काम किया जा रहा है ताकि वेब 3 इकोसिस्टम के लिए एक्सेस उपलब्ध करवाई जा सके. यानि कि प्लेटफॉर्म की ओर से आने वाले समय में इस तरह की और भी घोषणाएं देखने को मिल सकती हैं. प्लेटफॉर्म ने Ramp के साथ भी जुड़ने की घोषणा की है. Ramp से जुड़ने के बाद यूजर्स सीधे तौर पर Brave Wallet से क्रिप्टोकरेंसी खरीद सकेंगे.
Ramp के मार्केटिंग हेड Greg McEwan ने कहा कि इस जुड़ाव के बाद फिएट मनी को क्रिप्टो में बदलने की मुश्किल प्रोसेस आसान हो जाएगी. BAT टोकनों को इस्तेमाल करके ब्रेव वॉलेट यूजर्स अब जल्द ही अपने वॉलेट के माध्यम से एनएफटी भी खरीद सकेंगे. Magic Eden के फाउंडर Sidney Zhang ने कहा, "हमारे मार्केटप्लेस में ब्रेव वॉलेट का आना इकोसिस्टम को और आगे ले जाएगा."
इसके अलावा Brave के CEO और को-फाउंडर, ब्रेंडन ईच ने कहा कि फर्म आने वाले समय में डीसेंट्रलाइज्ड ऐप (dApp) का सपोर्ट भी उपलब्ध करवाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं