विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2022

एक क्रिप्टो व्हेल ने खरीदे करीब 247 करोड़ रुपये के Dogecoin

इस व्हेल की पहचान Binance Smart Chain पर 74th सबसे बड़े वॉलेट धारक के रूप में की गई है.

एक क्रिप्टो व्हेल ने खरीदे करीब 247 करोड़ रुपये के Dogecoin
इस व्हेल की पहचान Binance Smart Chain पर 74th सबसे बड़े वॉलेट धारक के रूप में की गई है

हाल के कुछ दिनों से Dogecoin की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है, और इसी का फायदा क्रिप्टो व्हेल्स उठाना चाह रहे हैं. अकसर हमें क्रिप्टो व्हेल्स द्वारा बड़े ट्रांजेक्शन देखने को मिलते हैं, जिनमें से एक बहुत बड़ा ट्रांजेक्शन 'Scarlet Witch' नाम के एक व्हेल की ओर से देखने को मिला है. इस व्हेल ने 400 मिलियन (40 करोड़) DOGE खरीदें हैं, जिनकी कीमत खरीद के समय करीब 31.66 मिलियन डॉलर (लगभग 247 करोड़ रुपये) बताई जा रही है.

क्रिप्टोकरेंसी व्हेल एक्टिविटी पर नजर रखने वाले Whale Stats प्लेटफॉर्म ने जानकारी दी है कि "Scarlet Witch" के नाम से एक व्हेल ने $31.66 मिलियन कीमत के 400 मिलियन Dogecoin टोकन खरीदे हैं. इस खरीद को शुक्रवार, 10 जून को अंजाम दिया गया और इस ट्रांजेक्शन में $0.11 की फीस लगी है.
 


प्लेटफॉर्म ने आगे यह जानकारी भी दी है कि खरीद के समय यह Binance Smart Chain पर 74th सबसे बड़ा वॉलेट धारक था.

इस व्हेल के पास कुल वॉलेट का सबसे ज्यादा हिस्सा (करीब 81%) BTCB टोकन के रूप में था. सटीक वैल्यू की बात करें, तो खबर लिखते समय तक व्हेल के पास 44,678,168 डॉलर कीमत के BTCB टोकन थे. इसके बाद, व्हेल के वॉलेट में करीब 11% हिस्सा AAVE टोकन और 3.49% हिस्सा WazirX टोकन (WRX) का था.

मीम कॉइन खबर लिखते समय तक, भारत में करीब 4.78 रुपये पर ट्रेड हो रहा था. यूं तो डॉजकॉइन की कीमत अपने ऑल-टाइम हाई से करीब 91% कम चल रही है, लेकिन फिर भी, पिछले 24 घंटे में इसकी कीमत में करीब 5% की बढ़ोतरी हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
क्रिप्टो करेंसी कारोबार के लिये टीडीएस दर में कटौती पर विचार करे सरकार: रिपोर्ट
एक क्रिप्टो व्हेल ने खरीदे करीब 247 करोड़ रुपये के Dogecoin
Dogecoin यूजर्स अब Binance पर कमा सकते हैं 10% तक एनुअल पर्सेंटे यील्ड (APY)
Next Article
Dogecoin यूजर्स अब Binance पर कमा सकते हैं 10% तक एनुअल पर्सेंटे यील्ड (APY)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com