दिल्ली पुलिस ने महिला को दिया सम्मान
नई दिल्ली:
सोने की चेन खींच कर भाग रहे चोर को पकड़वाने में दिल्ली पुलिस की मदद करने वाली महिला को पुरस्कृत किया गया है. पुलिस ने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि दोपहर तीन बजे जब वह उत्तम नगर स्थित अपने घर लौट रहीं थीं तब घर के पास बाइक सवार एक व्यक्ति ने उनकी चेन छीन ली. पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एंटो अल्फोन्स ने कहा कि महिला ने बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया जिससे बदमाश बाइक सहित गिर पड़ा. उन्होंने बताया कि महिला ने सूझबूझ का परिचय देते हुए मोबाइल से मोटरसाइकिल और बदमाश की फोटो खींच ली.
यह भी पढ़ें: दक्षिण दिल्ली : 146 पुलिस कर्मियों की टीम; 2 झपटमार, पकड़ा गया एक!
आरोपी किसी प्रकार भागने में सफल रहा लेकिन इस क्रम में चेन गिर पड़ी. उन्होंने बताया कि महिला द्वारा मुहैया कराई गई जानकारी से मोटरसाइकिल के मालिक तक पहुंचने में मदद मिली. जांच के दौरान पता चला कि वाहन महिला रेणु के नाम पर है. रेणु ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे ने रामू नामक व्यक्ति को मोटरसाइकिल दी है, जिसके बाद रामू को गिरफ्तार कर लिया गया. (इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें: दक्षिण दिल्ली : 146 पुलिस कर्मियों की टीम; 2 झपटमार, पकड़ा गया एक!
आरोपी किसी प्रकार भागने में सफल रहा लेकिन इस क्रम में चेन गिर पड़ी. उन्होंने बताया कि महिला द्वारा मुहैया कराई गई जानकारी से मोटरसाइकिल के मालिक तक पहुंचने में मदद मिली. जांच के दौरान पता चला कि वाहन महिला रेणु के नाम पर है. रेणु ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे ने रामू नामक व्यक्ति को मोटरसाइकिल दी है, जिसके बाद रामू को गिरफ्तार कर लिया गया. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं