विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2017

जानिए, कौन हैं दाऊद इब्राहीम के भाई को दबोचने वाले 'एन्काउंटर स्पेशलिस्ट' प्रदीप शर्मा

कुल मिलाकर 113 एन्काउंटर कर चुके प्रदीप शर्मा पर दाऊद इब्राहीम की डी कंपनी के लिए काम करने के आरोप लगते रहे हैं, और ये आरोप गैंगस्टर छोटा राजन ने लगाए थे...

जानिए, कौन हैं दाऊद इब्राहीम के भाई को दबोचने वाले 'एन्काउंटर स्पेशलिस्ट' प्रदीप शर्मा
'एन्काउंटर स्पेशलिस्ट' प्रदीप शर्मा ने नागपाड़ा से इकबाल कासकर को गिरफ्तार किया था...
हिन्दुस्तान में 'मोस्ट वॉन्टेड' अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम के भाई इकबाल कासकर को डॉन की बहन हसीना पारकर के घर से गिरफ्तार करने वाले 'एन्काउंटर स्पेशलिस्ट' इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा वह नाम हैं, जिनसे अंडरवर्ल्ड आज भी थर्राता है, हालांकि बीच-बीच में उन पर भी 'दाग' लगते रहे हैं... कुल मिलाकर 113 एन्काउंटर कर चुके प्रदीप शर्मा पर दाऊद इब्राहीम की डी कंपनी के लिए काम करने के आरोप लगते रहे हैं, और ये आरोप गैंगस्टर छोटा राजन ने लगाए थे...

आइए, आपको बताते हैं, अपनी वर्दी पर लगे 'दाग' धोने जैसी यह गिरफ्तारी करने वाले प्रदीप शर्मा के बारे में 10 खास बातें...
  • डी कंपनी का गढ़ माने जाने वाले नागपाड़ा इलाके में ही इकबाल कासकर को धर दबोचने वाली टीम का नेतृत्व करने वाले प्रदीप शर्मा वर्ष 1983 में सब-इंस्पेक्टर के तौर पर पुलिस में भर्ती हुए थे, और कुछ ही समय पहले उनकी तैनाती ठाणे के एन्टी-एक्सटॉर्शन सेल में की गई थी...
  • अंडरवर्ल्ड से मिलीभगत के आरोपों के चलते एक वक्त पर पुलिस सेवा से डिसमिस कर दिए प्रदीप शर्मा ने कानूनी लड़ाई लड़कर अपनी वर्दी वापस हासिल की है...
  • NDTV से बातचीत में 1983 बैच के एन्काउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने कहा कि मीडिया इकबाल कासकर की गिरफ्तारी को बढ़ा-चढ़ाकर इसलिए दिखा रही है, क्योंकि वह दाऊद इब्राहीम का भाई है, वरना उन्होंने इससे पहले भी कई बड़े अपराधियों को पकड़ा है...
  • प्रदीप शर्मा को वर्ष 2006 में हुए 'लखन भैया एन्काउंटर' मामले में जनवरी, 2010 में गिरफ्तार किया गया था, और वह 2013 में सेशन कोर्ट द्वारा बरा किए गए...
  • गिरफ्तारी के दौरान उन्हें लगभग चार साल तक ठाणे जेल में ही रखा गया था...
  • अब बरी होने के लगभग चार साल बाद उन्हें बहाली मिली, और जिस डी कंपनी के लिए काम करने का आरोप लगता रहा है, उसी कंपनी के गढ़ में घुसकर उन्होंने दाऊद के भाई को दबोचा...
  • जब NDTV ने सवाल किया कि क्या इकबाल की गिरफ्तारी इसीलिए की गई है, ताकि आप पर छोटा राजन द्वारा लगाए गए आरोपों के दाग धोए जा सकें, तो प्रदीप शर्मा ने कड़े स्वर में पलटकर सवाल किया, "छोटा राजन सुप्रीम कोर्ट है क्या...?"
  • प्रदीप शर्मा ने कहा, "छोटा राजन की बातें पुलिस के लिए कोई मायने नहीं रखतीं..."
  • उन्होंने यह भी कहा कि वह चाहे जेल में रहे या जेल के बाहर, जब एक बार कोई पुलिसवाला बन जाता है, तो वह हमेशा पुलिसवाला ही होता है...
  • प्रदीप शर्मा ने दावा किया, "जेल में रहते हुए भी मैंने अपराधियों के ज़रिये मिली सूचनाओं को मुंबई और ठाणे के पुलिस आयुक्तों को दिया... मैं हमेशा अपराध खत्म करने के लिए काम करता हूं..."

VIDEO: दाऊद इब्राहीम के भाई को दबोचने वाले प्रदीप शर्मा से खास बातचीत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com