विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2019

सात लाख के जाली नोट पकड़े, पश्चिम बंगाल का आरोपी गिरफ्तार

आरोपी अमर मोंडल मालदा के ऐजुल मियां नाम के शख्स से लाया था जाली नोट, ऐजुल के पास बांग्लादेश से आते हैं नकली नोट

सात लाख के जाली नोट पकड़े, पश्चिम बंगाल का आरोपी गिरफ्तार
पकड़े गए नकली नोट.
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सात लाख के जाली नोटों के साथ अमर मोंडल नाम के शख्स को ओखला मंडी के पास से गिरफ्तार किया है. अमर मोंडल पश्चिम बंगाल के मालदा का रहने वाला है.

उसने पुलिस को बताया कि ये नोट वो मालदा में ऐजुल मियां नाम के शख्स से लाया था जो जाली नोटों का बड़ा तस्कर है. ऐजुल के पास ये नोट बांग्लादेश से आते हैं.

tl4hgmbc

अमर मोंडल ने बताया कि वो इस धंधे में पिछले तीन साल से है. उसके पास से जो जाली नोट मिले वो 2 हज़ार और 500 रुपये के हैं. अमर ने बताया कि वह ये नोट दिल्ली एनसीआर और बिहार में सप्लाई करता था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com