प्रतीकात्मक तस्वीर...
विशाखापत्तनम:
शहर पुलिस ने मंदिर से जेवर और मूर्तियां चुराने के कई मामलों में कथित तौर पर शामिल 42 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुरूपम बाजार इलाके से संतोष कुमार उर्फ घनश्याम दास को पकड़ा है.
पुलिस ने उसके पास से 17.4 किलोग्राम के चांदी के और 30 ग्राम के सोने के जेवरात बरामद किए हैं.
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण जोन) टी रवि कुमार मूर्ति ने बताया कि दास ओडिशा के नयागढ़ जिले का रहने वाला है. उसने पिछले दो दशक में कम से कम 50 से ज्यादा चोरी की वारदातें की हैं और जुलाई 2007 में वह बेंगलूरू के जैन मंदिर में चोरी की वारदात में शामिल था. इस वारदात में वह सात करोड़ रुपये के जेवरात और मूर्तियां लेकर चंपत हो गया था.
(इनपुट भाषा से)
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुरूपम बाजार इलाके से संतोष कुमार उर्फ घनश्याम दास को पकड़ा है.
पुलिस ने उसके पास से 17.4 किलोग्राम के चांदी के और 30 ग्राम के सोने के जेवरात बरामद किए हैं.
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण जोन) टी रवि कुमार मूर्ति ने बताया कि दास ओडिशा के नयागढ़ जिले का रहने वाला है. उसने पिछले दो दशक में कम से कम 50 से ज्यादा चोरी की वारदातें की हैं और जुलाई 2007 में वह बेंगलूरू के जैन मंदिर में चोरी की वारदात में शामिल था. इस वारदात में वह सात करोड़ रुपये के जेवरात और मूर्तियां लेकर चंपत हो गया था.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं