दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में बुधवार को लूट की वारदात हुई. तीन लुटेरे बाइक से आए थे और वे हेलमेट पहने हुए थे. लुटेरे श्रीराम ज्वेलरी शॉप में घुस गए और उन्होंने वहां के कर्मचारियों पर अपनी पिस्तौलें तान दीं. लुटेरे 480 ग्राम सोना लेकर भाग गए, जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये है. तीन लुटेरों का बाइक से भागते हुए और गोली चलाते हुए सीसीटीवी फुटेज मिला है.
घटना के बारे में पुलिस को दो बजे पीसीआर कॉल मिला था. डीसीपी आउट नॉर्थ के मुताबिक तीन लुटेरे एक बजे के आसपास हेलमेट पहनकर श्रीराम ज्वैलरी दुकान में दाखिल हुए थे. उन्होंने पिस्तौल की नोक पर दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बदमाश लगभग 480 ग्राम गोल्ड लेकर फरार हुए हैं.
पुलिस की टीम मौके पर है और मामले की जांच की जा रही है.
दिल्ली में ज्वेलरी की दुकान में लूट के बाद फायरिंग करते हुए भागे तीन बाइक सवार pic.twitter.com/LCc3ez1cj2
— NDTV India (@ndtvindia) September 27, 2023
इससे एक दिन पहले दक्षिणी दिल्ली के जंगपुरा में चोरों ने एक आभूषण की दुकान में सेंध लगाई थी और 20 से 25 करोड़ रुपये के आभूषण लेकर फरार हो गए थे. चोरों ने उमराव ज्वैलर्स को निशाना बनाया था.
अधिकारियों ने बताया कि चोर चार मंजिल की इमारत की छत से दाखिल हुए और भूतल पर पहुंचे जहां स्ट्रांगरूम स्थित था. फिर उन्होंने उस स्ट्रांग रूम में प्रवेश करने के लिए उसकी दीवार में एक छेद कर दिया, जहां आभूषण रखे गए थे. उन्हें चुराने के अलावा चोर शोरूम में डिस्प्ले में रखे आभूषण भी ले गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं