कर्नाटक के बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने बैंकॉक से भारत पहुंचे एक शख्स के पास से 1.2 किलोग्राम सोना बरामद किया. जांच के दौरान शक होने पर शख्स को रोका गया और उससे यात्रा का उद्देश्य पूछा गया. जवाब में उसने मेडिकल जांच और अन्य कारणों से भारत आने की बात कही. लेकिन जांच के दौरान वो जरूरी दास्तावेज उपलब्ध करवाने में असफल रहा. शरीर की जांच और उसके बैग और चप्पलों की स्कैनिंग करने पर पता चला कि यात्रा के दौरान उसने जो चप्पलें पहन रखी थीं, उनमें सोने के कटे हुए टुकड़े छिपे हुए थे.
Video : चप्पल में छिपा रखा था 1.2 किलोग्राम सोना, #Bengaluru एयरपोर्ट पर गिरफ्तार pic.twitter.com/NMhLfsmk9q
— NDTV India (@ndtvindia) March 15, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि जांच के दौरान जब अधिकारियों ने उसके चप्पल की जांच की तो पता चला उसमें छिपा कर उसने लगभग 1.2 किलोग्राम सोना रखी है. सभी सोने 24 कैरेट गोल्ड हैं. जिसका बाजार मूल्य 69.40 लाख रुपया बताया गया है.
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं