विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2017

उत्तर प्रदेश में महिला कांस्टेबल ने सहकर्मी की गला घोंटकर हत्या की

उत्तर प्रदेश में महिला कांस्टेबल ने सहकर्मी की गला घोंटकर हत्या की
प्रतीकात्मक चित्र
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में एक पुलिस कांस्टबेल की एक महिला कांस्टेबल ने कथित तौर पर हत्या कर दी. वह उसके साथ प्रदेश के सहारनपुर में किराये का घर साझा करती थी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने बताया कि मृतक कांस्टेबल के भाई की शिकायत पर ललित कुमार की हत्या करने के आरोप में महिला कर्मी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई और आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

उन्होंने कहा कि कांस्टेबल ललित कुमार अचानक से बीमार पड़ गया और महिला उसे अस्पताल लेकर गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उसके शव के पोस्टमार्टम में यह सामने आया कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है.

कुमार ने कहा कि कांस्टेबल और उसकी महिला सहकर्मी सहारनपुर के चर्च कम्पाउंड इलाके में एक किराये के घर में अलग-अलग कमरों में रहते थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com