विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2017

यूपी के बरेली में कारोबारी की गोली मारकर हत्या

शानू को रामपुर गार्डन के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात करीब एक बजे उसकी मौत हो गई.

यूपी के बरेली में कारोबारी की गोली मारकर हत्या
प्रतीकात्मक फोटो
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली शहर स्थित सरायखाम में दुकान पर बैठे एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस उपाधीक्षक नगर रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के सरायखाम निवासी तिरपाल एवं पॉलीथीन कारोबारी शानू उर्फ कासिम बेग (42) रविवार रात अपने दोस्तों वसीम और शमा के साथ पड़ोस की दुकान पर बैठकर चाय आने का इंतजार कर रहा था. तभी बरेली के बिहारीपुर का रहने वाला कसीब पहुंचा और तमंचा निकालकर शानू के सीने में गोली मारकर फरार हो गया.

शानू को रामपुर गार्डन के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात करीब एक बजे उसकी मौत हो गई.

मौत से पहले दिए गए बयान में शानू ने बताया कि करीब एक साल पहले दुकान के सामने रिक्शा खड़ा करने को लेकर उसका कसीब से विवाद हुआ था. इसी बात को लेकर कसीब उससे रंजिश रखता था.

सूत्रों ने बताया गोली लगने के बाद लहूलुहान शानू बहुसंख्यक लोगों की बस्ती की तरफ भागा था. उस वक्त पड़ोसियों को लोगों को लगा कि गोली दूसरे समुदाय के लोगों ने मारी है. इसकी अफवाह फैलते ही शहर के कई मोहल्ले में तनाव व्याप्त हो गया, जिसके बाद इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया. हालांकि मामले की सच्चाई सामने आने पर स्थिति सामान्य हो गई बहरहाल पुलिस ने कारोबारी की हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com