विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2017

उत्तर प्रदेश : शराब के 900 पेटियों के साथ फिरोजाबाद से गिरफ्तार किए गए 3 तस्कर

उत्तर प्रदेश : शराब के 900 पेटियों के साथ फिरोजाबाद से गिरफ्तार किए गए 3 तस्कर
प्रतीकात्मक फोटो
लखनऊ: उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने चंडीगढ़ से शराब की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को फिरोजाबाद से गिरफ्तार कर भारी मात्रा में देशी शराब (मूल्य लगभग 39 लाख रुपये) बरामद करने में सफलता हासिल की है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ अमित पाठक ने बताया कि अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरोह के यूपी में सक्रिय होने की सूचना पर एसटीएफ ने मुखबिरों का जाल बिछाया था. इस बीच प्रशांत कुमार प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, आगरा को मुखबिर से सूचना मिली के अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरोह के कुछ सदस्य आगामी होली के त्योहार के अवसर पर अवैध देशी शराब की खेप लेकर थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद की ओर आएंगे.

इस सूचना पर फिरोजाबाद पुलिस लाइन से आगे हाईवे पर मटसैना जाने वाली सड़क पर अपनी उपस्थिति छिपाते हुए घेराबंदी की. उन्होंने कहा, ‘‘थोड़ी देर बाद मुखबिर से प्राप्त सूचनानुसार एक ट्रक फिरोजाबाद की तरफ आता दिखाई दिया, जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो ट्रक चालक ट्रक की रफ्तार तेज कर भागने लगा, जिसका पीछा करके ट्रक को मटसैना रोड रेलवे फाटक विजयपुरा से पहले रोकर कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए उसमें सवार तीनों अभियुक्तों में पंजाब के होशियारपुर जिले के जीत सिंह, अमरीक सिंह और यूपी के मैनपुरी के जनीश यादव को गिरफ्तार किया. उनके पास से ट्रक में 900 अदद पेटी देशी शराब (मूल्य लगभग 39 लाख रुपये) बरामद हुई. वहीं दो अभियुक्त मौके से भागने में सफल हो गए.’’

पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे देशी शराब चंडीगढ़ से लेकर आए थे. इसकी डिलेवरी शिकोहाबाद में देनी थी. उन्होंने भागे हुए अभियुक्तों के नाम वीरेश यादव, निवासी- भूपालगढ़ी थाना जलेसर जनपद एटा और टीटू उर्फ रितू यादव निवासी- खतौली थाना बैदपुरा जनपद इटावा बताया. गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना-मटसैना, जनपद-फिरोजाबाद में दाखिल कर उनके विरुद्ध धारा- 420 व भारतीय दंड संहिता 60/72 के तहत मामला दर्ज कराया गया. पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, Uttar Pradesh, शराब के पेटी, Liquor Box, फिरोजाबाद, Firozabad, गिरफ्तार, Arrested, तस्कर, Smuggler
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com