
- ललितपुर में लिव-इन में रह रही महिला रानी रैकवार की प्रेमी जगदीश रैकवार ने हत्या कर दी.
- आरोपी प्रेमी ने गूगल और यूट्यूब से हत्या के तरीके सीखकर महिला को मार डाला.
- महिला का शव दो दिन पहले नदी के पास नीले बोरे में बंद मछुवारों को मिला.
यूपी के ललितपुर में लिव-इन में रह रही एक महिला को उसके ही प्रेमी ने दर्दनाक मौत दे डाली. प्रेमी ने महिला की हत्या के लिए एक सोची समझी रणनीति बनाई और यहां तक कि अपनी पूरी रणनीति को मुकाम तक पहुंचाने के लिए प्रेमी ने गूगल और यूट्यूब का सहारा लेते हुए हत्या के कई आइडिया भी तलाशे, लेकिन आरोपी प्रेमी द्वारा बनाई गई कत्ल कर बचने की पूरी योजना पुलिस ने विफल करते हुए प्रेमिका के हत्यारे प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया.
क्या है मामला
नीले बोरे में बंद अर्धनग्न और सड़ी गली हालत में महिला का शव दो दिन पहले 16 जुलाई को थाना वार अंतर्गत शहजाद बांध के भराव क्षेत्र में मछुवारों को दिखाई दिया था. बोरे में बंद महिला की लाश की खबर गांव में आग की तरह फैली और उसके बाद पुलिस तक. पुलिस ने बोरे से महिला की लाश को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम को भेज मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. महिला की लाश बुरी तरह सड़ने से पुलिस को महिला की शिनाख्त करने के लिए शहजाद नदी से जुड़े लगभग लिए 28 गांवों में संपर्क करना पड़ा.
कैसे हुई पहचान
आखिरकार महिला के हाथ पर बने टैटू (जिसपर अंग्रेजी में R-jagdeesh लिखा हुआ था) से शिनाख्त 28 वर्षीय रानी रैकवार के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस ने महिला से जुड़े सभी कनेक्शन खोज निकाले और हत्यारे तक पहुंच गई, लेकिन जब पुलिस ने हत्यारे से महिला की हत्या का राज उगलवाया तो पुलिस के भी होश उड़ गए.
क्यों हत्या करने की सोची
एसपी ललितपुर मुहम्मद मुश्ताक ने बताया कि करमई गांव की रहने वाली रानी रैकवार अपने पति नरेंद्र रैकवार से अलग गांव के ही जगदीश रैकवार के साथ सदर कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती में एक किराए का घर लेकर लिव-इन में रहती थी, लेकिन इसी बीच प्रेमी जगदीश की शादी कहीं अन्य जगह तय हो गई थी. जगदीश महिला को शादी के बाद भी अपने साथ रखना चाहता था, मगर रानी को ये शादी मंजूर नहीं थी. नाराज होकर रानी रैकवार मध्य प्रदेश के अशोक नगर निवासी एक युवक के पास चली गई, लेकिन जगदीश को रानी की यह बात रास नहीं आई और रानी की हत्या करने की योजना बनाने लगा.
गूगल और यूट्यूब की भूमिका
उसने गूगल और यूट्यूब पर हत्या करने के कई तरीके खोजे और रानी को फोन कर अपने पास बुलाया. इसके बाद जगदीश ने रानी को कोल़्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया. जहर पीते ही रानी की हालत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गई. फिर जगदीश ने रानी का तब तक गला दबाया, जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई.
प्रेमी ने क्या कहा
आरोपी जगदीश ने बताया कि उसने ललितपुर के बाजार में घंटाघर के पास से जहर और एक प्लास्टिक का बोरा खरीदा और घर आकर रानी का शव बोरे में रखकर अपनी ही बाइक से उसे ग्राम चीरा के पास से निकली शहजाद नदी में फेंक दिया था और अपने गांव चला गया था, ताकि किसी को उस पर शक न हो सके. हालांकि, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बताता है कि रानी मरना ही चाहती थी और उसने उसकी हत्या कर डाली.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं