विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2022

फांसी से लटके मिले दारोगा की पत्नी और 10 साल के बेटे के शव

पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं लग सका है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं और मामले की जांच की जा रही है.

फांसी से लटके मिले दारोगा की पत्नी और 10 साल के बेटे के शव
बस्ती (उत्तर प्रदेश):

बस्ती जिले में एक दारोगा की पत्नी और बेटे के शव फांसी से लटकते पाए गए. पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि बस्ती कोतवाली की कंपनी बाग पुलिस चौकी के प्रभारी पद पर तैनात दारोगा रिजवान अली की पत्नी रईसा (32 वर्ष) और बेटे शोएब (10 वर्ष) के शव मंगलवार देर रात खोरहवा गांव में किराये के मकान में रोशनदान पर फांसी के फंदे से लटकते पाए गए.

सूत्रों के अनुसार, चौकी प्रभारी के साथ रहकर कोचिंग करने वाला छोटा भाई इरफान देर रात कहीं से लौटा तो कमरे का दरवाजा बंद मिला. कमरे की खुली खिड़की से झांकने पर उसे रईसा और शोएब रोशनदान में लगे फांसी के फंदे से लटकते दिखे. इरफान के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग वहां आए. सूचना पाकर दारोगा रिजवान अली भी मौके पर पहुंचे.

पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं लग सका है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं और मामले की जांच की जा रही है.
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com