विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 01, 2022

रांची में आर्केस्ट्रा की नर्तकी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दो की हत्या, एक की हालत नाजुक

एसपी नौशाद आलम ने कहा कि जब मौके पर मौजूद भीड़ ने बदमाशों को खदेड़ा तो उन्होंने भागते हुए भीड़ पर भी गोलीबारी की, जिसमें राजा कुमार साहू नामक एक युवक को गोली लग गई. इसके बाद भगदड़ मच गई, जिसका फायदा उठाकर हत्यारे मौके से फरार हो गए.

Read Time: 4 mins
रांची में आर्केस्ट्रा की नर्तकी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दो की हत्या, एक की हालत नाजुक
फाइल फोटो
रांची:

झारखंड की राजधानी रांची के चान्हो थाना क्षेत्र के रामदगा मंडा में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम (Orchestra Program) में आयी नर्तकियों के कपड़े बदलने के कमरे में ताक-झांक करने का विरोध करने पर मंगलवार देर रात बदमाशों ने गोलीबारी कर दो युवकों की हत्या कर दी, जबकि इस हमले में एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.

रांची ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने बताया कि पूरा विवाद बीती रात ऑर्केस्ट्रा में आयी महिला नर्तकियों के साथ छेड़खानी से शुरू हुआ. उनके अनुसार कुछ युवकों ने जब छेड़खानी का विरोध किया तो एक बदमाश ने विशाल नामक युवक को गोली मार दी और उसके पीछे खड़े राहुल नाम के एक अन्य युवक को भी गोली लगी, जिससे दोनों की मौत हो गई.

ऑर्केस्ट्रा सिंगर निकली शातिर चोर, मुंबई में क्राइम कर फ्लाइट से निकल जाती थी बेंगलुरू

एसपी ने बताया कि बदमाश नर्तकी के कपड़े बदलने के कक्ष में बार-बार ताक-झांक कर रहा था, जिसका लोगों ने विरोध किया था. उन्होंने बताया कि मंडा पूजा के समापन के मौके पर गांव में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गयी थी.

पुलिस के अनुसार गांव वालों के मनोरंजन के लिए रामगढ़ से आर्केस्ट्रा पार्टी मंगवाई गई थी, जिसमें कई नर्तकियां शामिल थीं. यह कार्यक्रम रात के 10 बजे से सुबह के तीन बजे तक जारी रहा और इस दौरान कोई विवाद नहीं हुआ. इसी बीच जब नर्तकियां एक कक्ष में जाकर कपड़े बदलने लगीं तभी दो युवक उस कमरे में ताक-झांक करने लगे और बाद में वे उनके कक्ष में जाकर उनके साथ गंदी-गंदी हरकतें करने लगे.

ओय गोरिये.. गोली चल जाएगी' और गोली चल गई, डांसर की हालत गंभीर

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने महिला नर्तकियों के साथ छेड़खानी कर रहे युवकों को वहां से जाने को कहा, लेकिन उन्होंने सबको हथियार का भय दिखाकर शांत करवा दिया और एक बार फिर से नर्तकियों के साथ अश्लील हरकत करने लगे. यह देखकर सागर नामक युवक ने छेड़खानी कर रहे लोगों का विरोध किया और उन्हें ऐसा करने पर बुरे अंजाम की चेतावनी दी.

पुलिस के मुताबिक इतना सुनते ही महिला नर्तकियों के साथ छेड़खानी कर रहे एक युवक ने विशाल को गोली मार दी. विशाल के पीछे ही एक और युवक राहुल भी खड़ा था. गोलीबारी में उसे भी गोली लगी, जिससे मौके पर ही विशाल और राहुल दोनों की मौत हो गई.

यूपी के गोंडा में डांसर के साथ गैंगरेप

एसपी नौशाद आलम ने कहा कि जब मौके पर मौजूद भीड़ ने बदमाशों को खदेड़ा तो उन्होंने भागते हुए भीड़ पर भी गोलीबारी की, जिसमें राजा कुमार साहू नामक एक युवक को गोली लग गई. इसके बाद भगदड़ मच गई, जिसका फायदा उठाकर हत्यारे मौके से फरार हो गए.

उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने आर्केस्ट्रा पार्टी में गोली चलाई है, उनकी पहचान हो गई है, अब एक टीम का गठन कर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये हैं. पुलिस इस मामले में कार्यक्रम के आयोजकों से भी पूछताछ कर रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
अब हाथरस सत्संग में मौत का वही मंजर, आखिर रुकती क्यों नहीं है ये भगदड़?
रांची में आर्केस्ट्रा की नर्तकी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दो की हत्या, एक की हालत नाजुक
समुद्र के रास्ते ड्रग्स भेज रहा पाकिस्तान, नाव में 480 करोड़ की ड्रग्स ला रहे थे 6 तस्कर, अरब सागर में दबोचे गए
Next Article
समुद्र के रास्ते ड्रग्स भेज रहा पाकिस्तान, नाव में 480 करोड़ की ड्रग्स ला रहे थे 6 तस्कर, अरब सागर में दबोचे गए
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;