केरल के कोच्चि में एक मॉल में एक युवा मलयालम अभिनेत्री के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने वाले दो व्यक्तियों को रविवार को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस सूत्रों ने कहा कि दोनों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 के तहत आरोप दर्ज किए जाएंगे. कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त विजय सखारे के निर्देश पर मामले की जांच कलमासरी पुलिस निरीक्षक कर रहे हैं.
इससे पहले, आरोपियों के वकील ने कहा था कि वे जल्द ही पुलिस या अदालत के सामने आत्मसमर्पण करेंगे. पुलिस ने शनिवार को कोच्चि मेट्रो स्टेशन से गुजर रहे दोनों व्यक्तियों की सीसीटीवी फुटेज जारी की थी, जिनके चेहरे मास्क से ढंके थे. रविवार को समाचार चैनलों द्वारा प्रसारित एक वीडियो में इन व्यक्तियों ने आरोपों से इनकार किया. दोनों ने दावा किया कि उन्होंने जानबूझकर अभिनेत्री को अनुचित तरीके से नहीं छुआ था.
घटना बृहस्पतिवार को उस समय हुई थी जब अभिनेत्री अपनी मां, बहन और भाई के साथ खरीदारी करने मॉल गई थीं. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में आरोप लगाया था कि उनके पीछे चल रहे दो लोगों में से एक ने उनकी पीठ पर हाथ फेरा. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनका और उसकी बहन का पीछा किया. घटना को गंभीरता से लेते हुए, राज्य महिला आयोग ने मामला दर्ज किया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं