विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2020

दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर दो नकली टीटीई पकड़े गए

महाराष्ट्र के निवासी दोनों आरोपियों के पास ट्रेन में फ्री यात्रा करने के लिए टीटीई के फर्जी पहचान पत्र थे, पहले रेलवे में वेंडर थे

दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर दो नकली टीटीई पकड़े गए
दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर पकड़े गए दो नकली टीटीई.
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर दो नकली टीटीई (Fake TTE) पकड़े गए हैं. दोनों फ्री में यात्रा करने के लिए टीटी बन जाते थे. उनके पास से टीटीई के फर्जी आई कार्ड भी मिले हैं. दोनों आरोपी महाराष्ट्र (Maharashtra) के निवासी हैं. दोनों पहले रेलवे (Railway) में वेंडर रहे हैं. 

रेलवे के डीसीपी हरेंद्र सिंह के मुताबिक 14 अगस्त को सुरक्षा को देखते हुए हज़रत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा जांच की जा रही थी. इसी बीच दो लोग खुद को रेलवे का अधिकारी बताकर स्टेशन के अंदर घुसने की कोशिश करने लगे. उन्होंने बताया कि ड्यूटी गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस में है. पुलिस को उनकी बातचीत से उन पर शक हुआ तो दोनों से पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा. जब दोनों ने अपना टीटीई का पहचान पत्र दिखाया तो दोनों आईडी नकली पाए गए. दोनों की पहचान मार्तण्ड रुबाब कांबले और ओमकार बैरागी वाघमोड़े के रूप में हुई. दोनों चचेरे भाई हैं और महाराष्ट्र के रहने वाले हैं.

दोनों ने पूछताछ में बताया कि वे रेलवे में वेंडर रहे हैं इसलिए रेलवे के कामकाज से अच्छी तरह वाकिफ हैं. वे फ्री यात्रा करने के लिए टीटीई के फ़र्ज़ी पहचान पत्र का इस्तेमाल करते थे. उनसे पूछताछ जारी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com