विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2017

एक ही संपत्ति को पांच बार बेचकर कमाए छह करोड़ रुपए, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने कहा कि 23 नवम्बर को धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया और जांच में सामने आया कि आरोपी ने इसी संपत्ति को पांच अलग अलग मौकों पर बेचा है.

एक ही संपत्ति को पांच बार बेचकर कमाए छह करोड़ रुपए, पुलिस ने किया गिरफ्तार
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
  • धोखाधड़ी के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार
  • भूखंड को कथित तौर पर पांच बार बेचकर करीब छह करोड़ रुपए ऐंठे.
  • पुलिस ने कहा कि 23 नवम्बर को धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने एक भूखंड को कथित तौर पर पांच बार बेचकर करीब छह करोड़ रुपये ऐंठ लिए. पुलिस ने इस व्यक्ति को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है. द्वारका के पुलिस उपायुक्त शिबलेश सिंह ने शुक्रवार को बताया कि हितेश (32) को नोबेल-सोशियो साइंटिफिक वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन (एनएसएसडब्ल्यूओ) की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है. इस संगठन में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के 30 प्रोफेसर हैं. उपायुक्त ने बताया कि सितंबर 2015 में एनएसएसडल्ब्यूओ के अध्यक्ष ने आरोपी के साथ आवासीय फ्लैट खरीदने के लिए एक समझौता किया.

यह भी पढ़ें : धोखाधड़ी : दूसरे के मकान को अपना बताकर किया सौदा, महिला बिल्डर गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि आरोपी ने सोसाइटी के लिए पैतृक कृषि भूमि के लिए 1.44 करोड़ रुपये बतौर बयाना लिए. उन्होंने कहा कि बाद में शिकायतकर्ता को पता चला कि आरोपी ने इसी भूमि के लिए अन्य पक्षों से दो और समझौते किए हुए हैं. पुलिस ने कहा कि 23 नवम्बर को धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया और जांच में सामने आया कि आरोपी ने इसी संपत्ति को पांच अलग अलग मौकों पर बेचा है.

VIDEO : ऑनलाइन शॉपिंग का नटवरलाल दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में


इनपुट : भाषा
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com