विज्ञापन
This Article is From May 19, 2022

आर्मी की वर्दी पहन गांजे की तस्करी करने वाले 6 गिरफ्तार, दिल्ली और UP में करते थे सप्लाई

हापुड़ बहादुरगढ़ पुलिस और एसओजी टीम ने अंतर राज्य अवैध मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के 6 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

आर्मी की वर्दी पहन गांजे की तस्करी करने वाले 6 गिरफ्तार, दिल्ली और UP में करते थे सप्लाई
नई दिल्ली:

हापुड़ बहादुरगढ़ पुलिस और एसओजी टीम ने अंतर राज्य अवैध मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के 6 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये लोग उड़ीसा से गांजा खरीद कर दिल्ली व यूपी के विभिन्न जनपदों में सप्लाई किया करते थे. पुलिस ने इनके पास से 200 किलो गांजा (कीमत 20 लाख रुपए) तस्करी में शामिल एक कैंटर तथा एक इनोवा कार बरामद की है. हापुड़ एसपी दीपक ने इस घटना खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने गांजा की तस्करी करने वाले 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.जो उड़ीसा से गांजा ला कर यूपी के विभिन्न जनपदों में सप्लाई किया करते थे.

इनके पास से 200 किलो गांजा,एक केंटर,एक इनोवा गाड़ी बरामद हुई है. इसमें शामिल उमेश नाम का व्यक्ति आर्मी की वर्दी पहन कर आर्मी मैंन बनकर बैठता था. पुलिस जब भी कही चैकिंग के लिए रोकती थी.वो बताता था.कि उसका ट्रांसफर हो गया वह अपना सामान लेकर जा रहा है. पुलिस से बचने के लिए आर्मी की वर्दी पहन कर उड़ीसा से गांजा खरीद कर यूपी के विभिन्न जनपदों में सप्लाई किया करता था.

ये भी पढ़ें-

Video :ज्ञानवापी मामला : कांग्रेस सांसद केटीएस तुलसी ने कहा, काशी में मंदिर बन जाना चाहिए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com