विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2020

दिल्ली में लूटपाट के दौरान विदेश मंत्रालय के सेवानिवृत्त अधिकारी की 88 वर्षीय पत्नी की हत्या

दिल्ली के सफरदजंग एन्क्लेव में सुरक्षा गार्ड ने साथियों के साथ मिलकर विदेश मंत्रालय के एक सेवानिवृत्त अधिकारी के यहां लूटपाट को अंजाम दिया.

दिल्ली में लूटपाट के दौरान विदेश मंत्रालय के सेवानिवृत्त अधिकारी की 88 वर्षीय पत्नी की हत्या
नई दिल्ली:

दिल्ली के सफरदजंग एन्क्लेव में सुरक्षा गार्ड ने साथियों के साथ मिलकर विदेश मंत्रालय के एक सेवानिवृत्त अधिकारी के यहां लूटपाट को अंजाम दिया. वारदात के दौरान उन्होंने बुजुर्ग अधिकारी पर हमला किया और उनकी 88 वर्षीय पत्नी की नुकीली चीज घोंपकर हत्या कर दी. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि 94 वर्षीय बी. आर चावला और उनकी पत्नी कांता चावला कुछ साल पहले अपने दो बच्चों की मौत के बाद अकेले रह रहे थे. पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार की रात लगभग नौ बजे उस समय हुई जब हाल में नियुक्त हुआ इमारत का सुरक्षा गार्ड अपने दो-तीन साथियों के साथ चावला के घर पहुंचा.

उन्होंने बताया कि जबरदस्ती घर में घुसे सुरक्षा गार्ड और उसके साथ साथियों ने उन्हें एक सोफे पर बैठा दिया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब कांता ने लूटपाट के प्रयास का विरोध किया तो उनमें से एक आरोपी ने एक नुकीली वस्तु से उन पर हमला किया. वह बेहोश हो गई और सोफे पर गिर गई. उन्होंने बताया कि इसके बाद वे वहां से नकदी और आभूषण लेकर भाग गये.

पुलिस ने बताया कि इसके बाद चावला किसी तरह घर के बाहर निकले और पड़ोसियों को सूचित किया. उन्होंने बताया कि घायल महिला को एक निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए टीमों का गठन किया गया है. 

VIDEO: दिल्ली : बुजुर्ग महिला की नौकर ने की बेरहमी से हत्या

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com