विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2022

स्पोर्ट्स बाइक का कर्ज चुकाने के लिए युवक ने खुद के फर्जी अपहरण की रची कहानी, गिरफ्तार

स्पोर्ट्स बाइक का कर्ज चुकाने के लिए युवक ने खुद के फर्जी अपहरण की रची कहानी, गिरफ्तार

स्पोर्ट्स बाइक का कर्ज चुकाने के लिए युवक ने खुद के फर्जी अपहरण की रची कहानी, गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने अपहरण के एक फर्जी मामले को सुलझाने का दावा किया है
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने अपहरण के एक फर्जी मामले को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस की तरफ से कहा गया है कि  राजेंद्र पार्क, नांगलोई, दिल्ली का रहने वाला करण गोयल को लेकर उसके परिजनों ने अपहरण का मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद पुलिस की तरफ से जांच की गयी और फोन कॉल के आधार पर युवक को बरामद कर लिया गया. जांच में पता चला कि युवक ने स्वयं ही खुद के फर्जी अपहरण की कहानी रची थी और बदले में घरवालों से ढ़ाई लाख रुपये की रकम चाहता था.

पुलिस ने बताया कि राजस्थान से बरामदगी के बाद लापता व्यक्ति को थाना ले जाया गया और उससे विवरण के बारे में पूछताछ की गई. शुरुआत में उन्होंने कुछ भी खुलासा नहीं किया लेकिन काफी मशक्कत के बाद उन्होंने खुलासा किया कि उसे स्पोर्ट्स बाइक का बहुत शौक है, इसके लिए उसने अपने एक दोस्त से स्पोर्ट्स बाइक R-15 खरीदने के लिए 2.5 लाख रुपये उधार लिए थे. वह अपनी बहन के साथ रहता है और कमाता नहीं है.  

अब उसका दोस्त उधार ली गई रकम चुकाने के लिए कह रहा था लेकिन उसके पास उसे वापस करने के लिए पैसे नहीं थे. उसके लिए उसने राजस्थान में अपने दोस्त के घर जाने की योजना बनाई और वहां से उसने अपने दोस्त के पिता का फोन लिया और खुद एक फर्जी कॉल किया कि उसका अपहरण कर लिया गया है और उसे छुड़ाने के लिए 2.5 लाख रुपये की जरूरत है.अपहरण की इस घटना को फर्जी बनाने के आरोप में करण गोयल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- 

Video : बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में द्रोपदी मुर्मू के चुनाव अभियान पर चर्चा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com