दिल्ली पुलिस ने मेडिकल स्टोर्स पर छापा मारकर, प्रतिबंधित दवाओं को बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, ईस्ट दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाने इलाके में ACP ने पेट्रोलिंग के दौरान तीन नाबालिग लड़कों को प्रतिबंधित दवाओं की खुराक के साथ देखा. पूछताछ पर पुलिस को पता चला कि न्यू अशोक नगर थाने के पुरानी कोंडली इलाके में कुछ गैरकानूनी मेडिकल स्टोर्स पर बिना प्रिस्क्रिप्शन (डॉक्टर की सलाह) के प्रतिबंधित दवाएं नाबालिगों को बेची जा रही हैं.
पुलिस ने जुविनाइल एक्ट के तहत मामले दर्ज कर छापेमारी करके सुदीप शर्मा और संजीव शर्मा को गिरफ्तार किया है. दोनों सगे भाई हैं. संजीव के पास फार्मेसी लाइसेंस नहीं था. वह 3000 रुपये महीने पर लाइसेंस किराए पर लेकर मेडिकल शॉप चला रहा था और सुदीप उसकी मदद करता था. दोनों पुरानी कोंडली के ही रहने वाले हैं.
पुलिस टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर को सूचित किया और न्यू अशोक नगर थाने में इस मामले में जूविनाइल जस्टिस एक्ट और ड्रग्स और कॉस्मेटिक एक्ट के तहत तीन मामले दर्ज किए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं