विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2022

पंजाब: मोहाली से बंबिहा गिरोह के चार संदिग्ध शूटर गिरफ्तार

आरोपियों के पास से तुर्की में निर्मित एक स्वचालित मशीन पिस्तौल सहित तीन विदेशी पिस्तौलें बरामद की गईं

पंजाब: मोहाली से बंबिहा गिरोह के चार संदिग्ध शूटर गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो.
चंडीगढ़:

पंजाब और उत्तराखंड पुलिस के संयुक्त अभियान में बंबिहा गिरोह के चार संदिग्ध शूटरों को मोहाली के जीरकपुर से गिरफ्तार किया गया है. पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. यादव ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आरोपियों के पास से तुर्की में निर्मित एक स्वचालित मशीन पिस्तौल सहित तीन विदेशी पिस्तौलें बरामद की गईं.''

गौरव यादव ने कहा कि चारों उत्तराखंड में 70 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या में कथित रूप से शामिल थे. 

यादव ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘एक बड़ी सफलता में एजीटीएफ, पंजाब पुलिस, उधम नगर पुलिस और दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने एक संयुक्त अभियान में बंबिहा गिरोह के चार शूटरों को मोहाली के जीरकपुर से गिरफ्तार किया, जो काशीपुर (उत्तराखंड) में 70 वर्षीय एक व्यक्ति की सनसनीखेज हत्या में शामिल थे.''

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में एक और शूटर गिरफ्तार, दीपक मुंडी को नेपाल बॉर्डर से पकड़ा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com