विज्ञापन
This Article is From May 06, 2018

नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, एक सैनिक सहित 7 हिरासत में

धोखाधड़ी करने के आरोप में छह व्यक्तियों के अलावा एक सैनिक को भी हिरासत में लिया गया है.

नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, एक सैनिक सहित 7 हिरासत में
प्रतीकात्मक फोटो
  • नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
  • एक सैनिक सहित 7 हिरासत में
  • हैदराबाद पुलिस ने इसकी जानकारी दी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हैदराबाद: रक्षा विभाग, भारतीय रेलवे और आईटी कंपनियों में नौकरी देने का झूठा वादा कर बेरोजगार युवकों से पैसे लेकर उनके साथ कथित तौर पर धोखाधड़ी करने के आरोप में छह व्यक्तियों के अलावा एक सैनिक को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने आज इसकी जानकारी दी. हैदराबाद पुलिस ने बताया कि यहां एक फर्जी नौकरी परामर्श कार्यालय समेत विभिन्न जगहों पर छापामारी की गयी. 

यह भी पढ़ें: 531 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, पीईसी के पूर्व सीएमडी और अफसरों पर केस दर्ज

इस कार्रवाई में आर्टिलरी सेंटर गोलकुंडा में नाइक के पद पर कार्यरत वी रामान्जुनयेलु सहित सात लोगों को हिरासत में लिया गया है.पुलिस ने तीन लैपटॉप, एक प्रिंटर और भारतीय सेना का जाली रबर स्टांपों को जब्त किया है. इस संबंध में सिर्फ दो लोगों में शिकायत दर्ज करायी है. 

VIDEO: घर का सपना दिखा कर करोड़ों एंठने वाले SRS समूह के 4 गिरफ्तार
पुलिस मामले की जांच कर रही है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com