मेरठ में लव जिहाद के नाम पर प्रताड़ित किए गए युवक से एनडीटीवी ने बात की.
                                                                                                                        - नोट और लैपटाप लेने युवक के घर गई थी लड़की
 - दोनों से नाम पूछा और पीटने लगे, कहा लव जेहाद कर रहा
 - युवक ने कहा- डर से कॉलेज नहीं जा रहा, मेरा करियर खत्म हो जाएगा
 
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                मेरठ: 
                                        पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर मेरठ शहर का एक वीडियो वायरल है जिसमें नर्सिंग की पढ़ाई कर रही एक हिंदू लड़की को पुलिस गिरफ्तार करके इसलिए पीट रही है कि उसकी दोस्ती एक मुस्लिम लड़के से है. इस वीडियो के बाद एक और वीडियो गुरुवार को वायरल हुआ है जिसमें युवक को हिंदू संगठन के गुंडे गालियां देते हुए पीट रहे हैं और पुलिस मूक दर्शक बनी देख रही है. पुलिस खुद भी युवक को गालियां दे रही है.
मारपीट के शिकार हुए युवक से NDTV ने एक्सक्लूसिव बात की. युवक ने बताया कि 'मेरी दोस्त रविवार को मुझसे नोट और लैपटाप लेने मेरे घर आई थी. अचानक तकरीबन 15-16 गुंडे आ गए और मुझसे मेरा नाम, लड़की का नाम पूछा और पीटने लगे. उन्होंने मुझसे कहा कि तू लव जिहाद कर रहा है.'
यह भी पढ़ें : मेरठ में 'लव जिहाद' के नाम पर छात्रा से बदसलूकी और मारपीट, 4 पुलिसकर्मी निलंबित
युवक ने बताया कि 'वे लड़की को अलग ले गए, मुझे बहुत पीटते रहे. उन्होंने मेरे प्राइवेट पार्ट्स पर भी बहुत पीटा. पुलिस के कुछ लोग आ गए. वे भी मुझे पिटते हुए देखते रहे. पुलिस वाले भी मुझे गाली दे रहे थे. वे लोग मुझे मुल्ला बोल रहे थे, सुअर बोल रहे थे. फिर थाने की पुलिस आई तो बचाकर ले गई.'
VIDEO : लव जेहाद के नाम पर मारपीट
पीड़ित युवक ने कहा कि 'मुझे बहुत डर लग रहा है. मुझे जान से मारने की धमकी मिल रही है. मेरे तीन साल पूरे हो गए हैं और डिग्री का एक साल बचा है. मैं कॉलेज नहीं जा रहा डर से. मेरा करियर खत्म हो जाएगा. मेरी क्लास में 43 लड़कियां और सात लड़के हैं, तो लड़कियों से दोस्ती होगी ही. मैं योगी जी से यही कहूंगा कि सारे धर्मों के कॉलेज अलग-अलग कर दो. मेरी लड़की से उस दिन से कोई बात नहीं हुई है.'
                                                                        
                                    
                                मारपीट के शिकार हुए युवक से NDTV ने एक्सक्लूसिव बात की. युवक ने बताया कि 'मेरी दोस्त रविवार को मुझसे नोट और लैपटाप लेने मेरे घर आई थी. अचानक तकरीबन 15-16 गुंडे आ गए और मुझसे मेरा नाम, लड़की का नाम पूछा और पीटने लगे. उन्होंने मुझसे कहा कि तू लव जिहाद कर रहा है.'
यह भी पढ़ें : मेरठ में 'लव जिहाद' के नाम पर छात्रा से बदसलूकी और मारपीट, 4 पुलिसकर्मी निलंबित
युवक ने बताया कि 'वे लड़की को अलग ले गए, मुझे बहुत पीटते रहे. उन्होंने मेरे प्राइवेट पार्ट्स पर भी बहुत पीटा. पुलिस के कुछ लोग आ गए. वे भी मुझे पिटते हुए देखते रहे. पुलिस वाले भी मुझे गाली दे रहे थे. वे लोग मुझे मुल्ला बोल रहे थे, सुअर बोल रहे थे. फिर थाने की पुलिस आई तो बचाकर ले गई.'
VIDEO : लव जेहाद के नाम पर मारपीट
पीड़ित युवक ने कहा कि 'मुझे बहुत डर लग रहा है. मुझे जान से मारने की धमकी मिल रही है. मेरे तीन साल पूरे हो गए हैं और डिग्री का एक साल बचा है. मैं कॉलेज नहीं जा रहा डर से. मेरा करियर खत्म हो जाएगा. मेरी क्लास में 43 लड़कियां और सात लड़के हैं, तो लड़कियों से दोस्ती होगी ही. मैं योगी जी से यही कहूंगा कि सारे धर्मों के कॉलेज अलग-अलग कर दो. मेरी लड़की से उस दिन से कोई बात नहीं हुई है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं