विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2025

26 जनवरी के हाईअलर्ट के बीच गाजीपुर में महिला की हत्या, मर्डर के बाद बैग में भरकर फेंका शव

शुरुआती जांच में यह भी पता लगा कि एक गाड़ी से बैग एक शख्स ने बाहर निकाला, गाड़ी लेकर थोड़ी आगे बढ़ा, शख्स गाड़ी लेकर वापस लौटा, अपने मोबाइल से बैक पर रोशनी डाली और बैग में आग लगा दी.

26 जनवरी के हाईअलर्ट के बीच गाजीपुर में महिला की हत्या, मर्डर के बाद बैग में भरकर फेंका शव
नई दिल्ली:

एक तरफ गणतंत्र दिवस परेड को लेकर दिल्ली हाई अलर्ट पर थी, तो वही 26 जनवरी की सुबह एक बैग के अंदर महिला की जली हुई लाश पुलिस को बरामद हुई. शुरुआती जांच में यह सामने आ रहा है कि महिला की उम्र तकरीबन 20 से 35 साल के बीच में है.

शुरुआती जांच में यह भी पता लगा कि एक गाड़ी से बैग एक शख्स ने बाहर निकाला, गाड़ी लेकर थोड़ी आगे बढ़ा, शख्स गाड़ी लेकर वापस लौटा, अपने मोबाइल से बैक पर रोशनी डाली और बैग में आग लगा दी.

पुलिस के मुताबिक सुबह 4:00 बजे के आसपास पुलिस को एक बैग में आग लगे और बैग में जली हुई लाश होने की जानकारी मिली.

पुलिस की 4 टीमे इस पूरे मामले की जांच कर रही है वही दिल्ली पुलिस की फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जली हुई जगह से सबूत जुटाने में जुटी हुई है. दिल्ली पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरा की जांच कर रही है.

गाजीपुर इलाका दिल्ली और गाजियाबाद बॉर्डर से सटा हुआ है एक तरफ जहां रिपब्लिक डे परेड के चलते तमाम बॉर्डर सील किए गए वहीं यूपी बॉर्डर के पास ही बैग में जली लाश मिलना दिल्ली पुलिस की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com