मुंबई : संजय राउत और उनके भाई को जान से मारने की धमकी देने के मामले में दो गिरफ्तार

पुलिस ने कहा- प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि आरोपियों ने शराब के नशे में राउत बंधुओं को धमकी भरे कॉल किए, मामले में विस्तृत जांच जारी है

मुंबई : संजय राउत और उनके भाई को जान से मारने की धमकी देने के मामले में दो गिरफ्तार

शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत (फाइल फोटो).

मुंबई:

शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत और उनके विधायक भाई को कथित रूप से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद शनिवार को दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. राउत ने शुक्रवार को दावा किया था कि उन्हें और उनके भाई को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से इसे गंभीरता से लेने की मांग की थी.

एक अधिकारी ने कहा कि आरोपियों में से एक ऑटोरिक्शा चालक और एक अन्य व्यक्ति को पूर्वी उपनगर गोवंडी से शुक्रवार को ही हिरासत में लिया गया था, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने से पहले मामले में एक आधिकारिक शिकायत का इंतजार किया.

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि उन्होंने शराब के नशे में राउत बंधुओं को धमकी भरे कॉल किए. उन्होंने कहा कि इस संबंध में विस्तृत जांच जारी है.

राउत ने पत्रकारों से कहा था, ‘‘मुझे नहीं बल्कि, इस सरकार को इसे (उन्हें और उनके भाई को मिली धमकी को) गंभीरता से लेना चाहिए. यह मामला पुलिस के पास है और उसे उस पर गौर करना होगा.''

संजय राउत ने दावा किया था, ‘‘मेरे भाई सुनील राउत को धमकी मिली. मैंने (अपनी धमकी के बारे में) कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई. हमें उसकी (धमकी की) चिंता नहीं है.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के खिलाफ धारा 506-द्वितीय (आपराधिक धमकी - जान से मारने या गंभीर चोट पहुंचाने की धमकी) और भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)