विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2019

45 साल का गैंगस्‍टर 20 सालों से दे रहा था चकमा, अब जाकर मुंबई पुलिस ने इस तरह क‍िया ग‍िरफ्तार

अपने नए नाम यासिन खान पर आदमी ने आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस तक बना रखे थे. 

45 साल का गैंगस्‍टर 20 सालों से दे रहा था चकमा, अब जाकर मुंबई पुलिस ने इस तरह क‍िया ग‍िरफ्तार
मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने एक 45 वर्षीय आदमी को गिरफ्तार किया है.
मुंबई:

मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच  ने एक 45 वर्षीय आदमी को गिरफ्तार किया है. खास बात यह कि ये आदमी 20 सालों से पुलिस को चकमा दे रहा था. इस आदमी  पर बहुत से आपराधिक केस दर्ज हैं. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक अमर बाबूराव वाघ उर्फ यासिन खान को मुंबई के नालासोपारा से गिरफ्तार किया गया. इससे पहले साल 1997 में उसको बेल पर रिहा किया गया था. 1996 में वाघ को कांदीवली के समतानगर से डकैती के मामले में गिरफ्तार किया गया था. बेल मिलने के बाद से पुलिस वाघ का पता नहीं लगा सकी थी और उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया गया था. कुछ दिनों पहले क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के सूत्रों ने उन्हें बताया कि वह नालासोपारा में रह रहा है.

CAA हिंसा के आरोपियों को पकडऩे के लिए दरोगा ने भेष बदलकर बेचे केले

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक 1988 से 1995 के बीच वाघ पर हत्या के पांच मामले और जबरन वसूली के मामले भी दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि वह छोटा राजन गैंग सदस्य काशीनाथ पाशी और अनिल नंदोस्कर उर्फ अंद्या के साथ काम करता था.

गायब रहने के दौरान वाघ को एक मुस्लिम महिला से प्यार हो गया था. जिसके बाद उसने धर्मांतरण कर महिला से शादी कर ली. अपने नए नाम यासिन खान पर उसने आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस तक बना रखे थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
महिला के घर में जबरन घुसा BJP का नगर सेवक, छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार
45 साल का गैंगस्‍टर 20 सालों से दे रहा था चकमा, अब जाकर मुंबई पुलिस ने इस तरह क‍िया ग‍िरफ्तार
रेलवे स्टेशन पर 840 कैन विदेशी बीयर के साथ पकड़ी गई नाइजीरियाई महिला
Next Article
रेलवे स्टेशन पर 840 कैन विदेशी बीयर के साथ पकड़ी गई नाइजीरियाई महिला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com