प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:
दक्षिण पश्चिम दिल्ली के वसंतकुंज में बहुराष्ट्रीय कंपनी (MNC) की कर्मचारी से उसके दो सहयोगियों ने कथित रूप से बलात्कार किया. पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार की है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता की ओर से दर्ज करायी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि महिला से कथित रूप से बलात्कार उसके सहयोगियों ने कार्यालय समय के दौरान किया.
यह भी पढ़ें : हरियाणा के चरखी दादरी में विवाहिता से तीन युवकों ने किया गैंगरेप, गिरफ्तार
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीड़िता को कार्यालय में एक कक्ष में ले जाया गया, जहां उन्होंने उससे बलात्कार किया. हालांकि पुलिस ने इन आरोपों से इनकार किया कि पीड़िता को उसके सहयोगियों ने कार्यालय का समय समाप्त होने के बाद घर छोड़ने की पेशकश की और उसे एक फ्लैट पर ले गए जहां उससे बलात्कार किया गया.
यह भी पढ़ें : पूर्वी दिल्ली में 10वीं में पढ़ने वाली नाबालिग से मकान मालिक के बेटे ने दोस्तों के साथ मिलकर किया गैंगरेप
अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान विनोद कुमार (31) और बिरजू मलिक (25) के तौर पर की गई है. दोनों को उसी दिन मामले के सिलसिले में उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधिकारी ने कहा, 'पीड़िता की उम्र भी 20 से 25 साल के बीच है.
(इनपुट: भाषा)
यह भी पढ़ें : हरियाणा के चरखी दादरी में विवाहिता से तीन युवकों ने किया गैंगरेप, गिरफ्तार
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीड़िता को कार्यालय में एक कक्ष में ले जाया गया, जहां उन्होंने उससे बलात्कार किया. हालांकि पुलिस ने इन आरोपों से इनकार किया कि पीड़िता को उसके सहयोगियों ने कार्यालय का समय समाप्त होने के बाद घर छोड़ने की पेशकश की और उसे एक फ्लैट पर ले गए जहां उससे बलात्कार किया गया.
यह भी पढ़ें : पूर्वी दिल्ली में 10वीं में पढ़ने वाली नाबालिग से मकान मालिक के बेटे ने दोस्तों के साथ मिलकर किया गैंगरेप
अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान विनोद कुमार (31) और बिरजू मलिक (25) के तौर पर की गई है. दोनों को उसी दिन मामले के सिलसिले में उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधिकारी ने कहा, 'पीड़िता की उम्र भी 20 से 25 साल के बीच है.
(इनपुट: भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं