विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2023

दिल्ली के उस्मानपुर में नाबालिग लड़के की क्रेन से बांधकर पिटाई, वीडियो वायरल

लड़के पर क्रेन की बैटरी चुराने का आरोप, दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही

दिल्ली के उस्मानपुर में नाबालिग लड़के की क्रेन से बांधकर पिटाई, वीडियो वायरल
दिल्ली के उस्मानपुरा में नाबालिग लड़के पर बैटरी चुराने का आरोप लगाया गया है.
नई दिल्ली:

दिल्ली के उस्मानपुर का एक वीडियो वॉयरल हो रहा है जिसमें एक नाबालिग लड़के को क्रेन से बांधा गया है और उसकी पिटाई की जा रही है. पुलिस के मुताबिक यह वीडियो 2-3 दिन पुराना है. 

नाबालिग लड़के पर आरोप है कि उसने क्रेन की बैटरी चुराई थी. जब लोगों ने उसे देखा तो उसे क्रेन से बांधकर पीटना शुरू कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वीडियो में दिखाई दे रहा है लड़के के हाथ पीछे की ओर हैं और वह क्रेन से बांधा हुआ है. एक व्यक्ति व्यक्ति उसके बाल पकड़कर उसे थप्पड़ मार रहा है. लड़का माफी मांग रहा है और छोड़ने की गुहार लगा रहा है. पीटने वाला व्यक्ति उसकी गर्दन को नीचे दबाता है, फिर ऊपर करके पीटता है. बीच-बीच में वहां मौजूद एक अन्य व्यक्ति भी उसे मारता है.     

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: