विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2018

SIT के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, माओवादियों से भारी मात्रा में काला धन किया जब्त

माओवादियों से भारी मात्रा में काला धन बरामद किया गया है जिसे मादक पदार्थों के अवैध व्यापार और उगाही के माध्यम से जुटाया गया था.

SIT के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, माओवादियों से भारी मात्रा में काला धन किया जब्त
प्रतीकात्मक फोटो
  • माओवादियों से भारी मात्रा में काला धन जब्त
  • यह जानकारी यहां उच्चतम न्यायालय की तरफ से नियुक्त एसआईटी ने दी
  • माओवादी नेताओं द्वारा खरीदी गई अवैध संपत्तियों को भी जब्त किया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कटक: माओवादियों से भारी मात्रा में काला धन बरामद किया गया है जिसे मादक पदार्थों के अवैध व्यापार और उगाही के माध्यम से जुटाया गया था. यह जानकारी यहां उच्चतम न्यायालय की तरफ से नियुक्त एसआईटी ने दी. एसआईटी के उपाध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अरिजीत पसायत ने बताया कि विभिन्न जांच एजेंसियों ने माओवादी नेताओं द्वारा खरीदी गई अवैध संपत्तियों को भी जब्त किया है.

RTI दायर कर पूछा गया खाते में कब तक आएंगे 15 लाख रुपये, जानिये क्या मिला जवाब 

उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश ने कहा, ‘‘ पहली बार एसआईटी के संज्ञान में आया है कि माओवादियों ने भारी मात्रा में काला धन इकट्ठा किया है और उनके नेता इन धन का उपयोग संपत्ति बनाने में कर रहे है. यह नया मामला है.’’ 

काला धन का सबसे बड़ा डॉन - इलेक्टोरल बॉन्ड

उन्होंने कहा, ‘‘ राजस्व खुफिया निदेशालय और प्रवर्तन निदेशालय के कर्मियों ने ओडिशा के मलकानगिरी से कोलकाता ले जाए जा रहे करोड़ों रुपये के मादक पदार्थ को जब्त किया है.

VIDEO: प्राइवेट कंपनी के लॉकर से मिले 20 करोड़ रुपये
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com