विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2018

कांग्रेस एमएलए के घर पर एनआईए का छापा, कई अवैध हथियार बरामद किए गए

मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले के मंत्रिपुखी में सैकुल से विधायक यमथोंग हाओकीप के घर पर एनआईए ने छापा मारा

कांग्रेस एमएलए के घर पर एनआईए का छापा, कई अवैध हथियार बरामद किए गए
प्रतीकात्मक फोटो.
  • डीजीपी पूल कोटे से 56 पिस्तौलें और 58 मैगजीन के गायब होने की जांच
  • पुलिस महानिदेशक के पूल से गायब हुई एक पिस्तौल विधायक के घर में मिली
  • परिसर से 26.40 लाख रुपये नकद, 20 लाख रुपये के सोने के गहने भी मिले
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मणिपुर में कांग्रेस विधायक के घर पर छापा मारा है. उनके घर से हथियार और गोलियां बरामद की गई हैं. इनमें पुलिस महानिदेशक के पूल से गायब हुई एक पिस्तौल भी शामिल है. 

एजेंसी के प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां बताया कि अधिकारियों ने इंफाल पूर्वी जिले के मंत्रिपुखी में सैकुल से विधायक यमथोंग हाओकीप के यहां सोमवार को छापा मारा. एजेंसी मणिपुर राइफल्स बटालियन के परिसर में स्थित डीजीपी पूल कोटे (शस्त्रागार) से 56 पिस्तौलें और 58 मैगजीन के गायब होने के आपराधिक मामले की जांच कर रही है. यह हथियार सितंबर 2016 से 2017 के शुरुआती महीने के बीच गायब हुए हैं.    

VIDEO : दीमापुर में अवैध हथियारों की स्मगलिंग

प्रवक्ता ने बताया कि विधायक के परिसर से 26.40 लाख रुपये नकद, 20 लाख रुपये कीमत के सोने के गहनों के साथ (डीजीपी शास्त्रागार से गायब हुई) 9 एमएम की एक पिस्तौल, अमेरिका में बनी एक पिस्तौल और मैगजीन, अन्य गैरलाइसेंसी पिस्तौल, दो बंदूकें और 45 गोलियां बरामद हुई हैं. उन्होंने कहा कि अब तक हथियार गायब होने के मामले में नौ लोग गिरफ्तार हो चुके हैं तथा तीन 9 एमएम की पिस्तौलें मिल चुकी हैं.    
(इनपुट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com