महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में खाना बनाने के मुद्दे पर 26 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी मां से झगड़ा करने के बाद कथित तौर पर उन्हें आग लगा दी. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार शाम को रेवदंडा के पास नवखार गांव में हुई. उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से झुलसी महिला ने आज सुबह अलीबाग के एक सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पीड़ित की पहचान चंगुना नामदेव खोत के रूप में हुई.
खाना बनाने और परोसने को लेकर हुए झगड़े के बाद उनके बेटे जयेश ने उनकी पिटाई कर दी. पुलिस अधिकारी ने कहा कि गुस्से में आकर उसने कथित तौर पर उसे घर के सामने एक खुली जगह में खींच लिया, सूखी लकड़ी इकट्ठा की और उन्हें आग लगा दी. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद रावदंडा पुलिस थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल महिला को अस्पताल ले गये. पुलिस की एक टीम ने जयेश को पास के जंगल से गिरफ्तार कर लिया. आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें : मेरठ : गुब्बारे बेचने वाले को गाड़ी से कुचलने वाले को भीड़ ने पकड़ा, पुलिस ने छोड़ दिया
ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र के पालघर में एक फार्म हाउस में ड्रग्स की फैक्ट्री का खुलासा, सात गिरफ्तार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं