साजिद और जूही ने 2011 में प्रेम विवाह किया था. (मृतक जूही की फाइल फोटो)
- सरिता विहार में पति ने की पत्नी की हत्या
- 7 टुकड़े कर शव को बॉक्स में छुपाकर फेंका
- बॉक्स से मिले सुराग ने पुलिस को आरोपी तक पहुंचाया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
दिल्ली के सरिता विहार इलाके में घरेलू झगड़े में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके 7 टुकड़े कर दिए और उसके शव को एक गत्ते के बॉक्स में छुपाकर फेंक दिया. पुलिस उसी बॉक्स से मिले सुराग से आरोपी तक पहुंच गई. महिला के पति और उसके 2 भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें : यूपी: 6 बच्चों की मां को पति ने फावड़े से काट डाला, पढ़ें क्या थी वजह
दिल्ली पुलिस का दावा है कि साजिद अली अंसारी ने अपनी पत्नी जूही की गला घोंटकर हत्या की और उसके शव को 7 टुकड़े कर अपने भाइयों (मोहम्मद इश्तियाक और मोहम्मद अस्मत अली) की मदद से उसे सरिता विहार के एक खाली फ्लैट में फेंक दिया. पुलिस के मुताबिक कातिल का सुराग गत्ते के उस बॉक्स से मिला जिसमें शव को बंद कर फेंका गया था.
नीली टी शर्ट में साजिद और सफेद कपड़ो में उसके 2 भाई पुलिस की गिरफ्त में.
दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि शव जिस बॉक्स में रखा हुआ था उसके बारे में हमने पता करना शुरू किया. पुलिस के मुताबिक 21 जून को जब शव मिला तब उसकी पहचान कर पाना मुश्किल था, लेकिन गत्ते के बॉक्स में बिगफोर्ट मूवर्स पैकर्स लिखा हुआ था. जांच में पता चला कि बिगफोर्ट मूवर्स पैकर्स कंपनी गुड़गांव की है. कंपनी के लोगों ने बताया इस बॉक्स में यूएई से सामान आया था. ये समान जावेद अख्तर ने मंगाया था. पुलिस ने जब जावेद से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने खाली बॉक्स अपने दिल्ली के शाहीन बाग के एक फ्लैट में रखे थे, जहां साजिद किराए पर रहता था. लेकिन जब पुलिस फ्लैट पर पहुंची तो उसमें ताला बंद मिला.
VIDEO : पांच बेटियां हो गईं तो पत्नी को मार डाला
बाद में पुलिस ने तीनों आरोपियों को जामिया नगर इलाके से ही पकड़ लिया. साजिद ने बताया कि उसने जूही से 2011 में प्रेम विवाह किया था, लेकिन बीटेक करने के बाद भी वो बेरोजगार था. उसकी दोस्ती एक दूसरी महिला से हो गई, जिसे लेकर पति-पत्नी में झगड़े होने लगे और फिर उसने हत्या का प्लान बना लिया. पुलिस के मुताबिक जूही और साजिद दोनों बिहार के छपरा के रहने वाले हैं. जूही भी ग्रेजुएट थी, लेकिन शादी के बाद उसके घरवालों ने उससे रिश्ता तोड़ लिया था. साजिद के ढाई साल और डेढ़ साल की 2 बेटियां भी हैं.
यह भी पढ़ें : यूपी: 6 बच्चों की मां को पति ने फावड़े से काट डाला, पढ़ें क्या थी वजह
दिल्ली पुलिस का दावा है कि साजिद अली अंसारी ने अपनी पत्नी जूही की गला घोंटकर हत्या की और उसके शव को 7 टुकड़े कर अपने भाइयों (मोहम्मद इश्तियाक और मोहम्मद अस्मत अली) की मदद से उसे सरिता विहार के एक खाली फ्लैट में फेंक दिया. पुलिस के मुताबिक कातिल का सुराग गत्ते के उस बॉक्स से मिला जिसमें शव को बंद कर फेंका गया था.

दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि शव जिस बॉक्स में रखा हुआ था उसके बारे में हमने पता करना शुरू किया. पुलिस के मुताबिक 21 जून को जब शव मिला तब उसकी पहचान कर पाना मुश्किल था, लेकिन गत्ते के बॉक्स में बिगफोर्ट मूवर्स पैकर्स लिखा हुआ था. जांच में पता चला कि बिगफोर्ट मूवर्स पैकर्स कंपनी गुड़गांव की है. कंपनी के लोगों ने बताया इस बॉक्स में यूएई से सामान आया था. ये समान जावेद अख्तर ने मंगाया था. पुलिस ने जब जावेद से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने खाली बॉक्स अपने दिल्ली के शाहीन बाग के एक फ्लैट में रखे थे, जहां साजिद किराए पर रहता था. लेकिन जब पुलिस फ्लैट पर पहुंची तो उसमें ताला बंद मिला.
VIDEO : पांच बेटियां हो गईं तो पत्नी को मार डाला
बाद में पुलिस ने तीनों आरोपियों को जामिया नगर इलाके से ही पकड़ लिया. साजिद ने बताया कि उसने जूही से 2011 में प्रेम विवाह किया था, लेकिन बीटेक करने के बाद भी वो बेरोजगार था. उसकी दोस्ती एक दूसरी महिला से हो गई, जिसे लेकर पति-पत्नी में झगड़े होने लगे और फिर उसने हत्या का प्लान बना लिया. पुलिस के मुताबिक जूही और साजिद दोनों बिहार के छपरा के रहने वाले हैं. जूही भी ग्रेजुएट थी, लेकिन शादी के बाद उसके घरवालों ने उससे रिश्ता तोड़ लिया था. साजिद के ढाई साल और डेढ़ साल की 2 बेटियां भी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं