(प्रतीकात्मक तस्वीर)
- मामले में 27 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
- व्यक्ति ने महिला के दो मोबाइल फोन, कान की बाली और एक पर्स छीन लिया था.
- विरोध जताने पर व्यक्ति ने उसे ट्रेन से फेंक दिया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:
नवी मुंबई में एक लोकल ट्रेन के महिला डिब्बे में तीन दिसंबर की रात में एक युवती के साथ कथित तौर पर लूटपाट करने और उसे धक्का देने के मामले में मंगलवार को 27 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी ठाणे जिले के शहाद तहसील के महराल गांव के एक निवासी संतोष भकाजी केकान को कल्याण में शील-फाटा के एक होटल से गिरफ्तार किया गया. केकान 'महराल गांव' स्थित अपने घर भाग गया था. 19 वर्षीय महिला द्वारा दायर शिकायत के मुताबिक, महिला तीन दिसंबर की रात में दक्षिण मुंबई जा रही एक ट्रेन के महिला डिब्बे में यात्रा कर थी. उसी समय रात करीब 11 बजकर 50 मिनट पर एक व्यक्ति डिब्बे में घुसा और महिला के दो मोबाइल फोन, कान की बाली और एक पर्स छीन लिया. नवी मुंबई में जुईनगर स्टेशन पर प्रवेश करने के दौरान जब उसने विरोध किया तो व्यक्ति ने उसे ट्रेन से फेंक दिया.
VIDEO : कैसे रुकेंगी ट्रेनों में लूटपाट की घटनाएं?
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
VIDEO : कैसे रुकेंगी ट्रेनों में लूटपाट की घटनाएं?
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं