विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2022

उत्तर प्रदेश के CM योगी के नाम पर फर्जी Email ID बना जालसाजी करने वाला शख्स गिरफ्तार

मनोज पर आरोप है कि उसने साल 2016 में योगी आदित्यनाथ के नाम पर एक एक ईमेल आईडी तैयार की थी और उस ईमेल आईडी से पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, ओएनजीसी और गेल जैसे सार्वजनिक क्षेत्रों की कंपनियों को मेल भेजा.

उत्तर प्रदेश के CM योगी के नाम पर फर्जी Email ID बना जालसाजी करने वाला शख्स गिरफ्तार
फर्जी Email ID बना जालसाजी करने वाला शख्स गिरफ्तार
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के नाम के नाम पर फर्जी मेल बना जालसाजी करने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मनोज कुमार सेठ के रूप में हुई है. वह भुवनेश्वर का रहने वाला है.

स्पेशल सेल की IFSO यूनिट ने जालसाजी के आरोप में एक पत्रकार को गिरफ्तार किया है. मनोज पर आरोप है कि उसने साल 2016 में योगी आदित्यनाथ के नाम पर एक  एक ईमेल आईडी तैयार की थी और उस ईमेल आईडी से पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, ओएनजीसी और गेल जैसे सार्वजनिक क्षेत्रों की कंपनियों को मेल भेजा. वह मेल भेजकर क्षेत्रीय अखबारों और इलाके के अन्य समाचार पत्रों को विज्ञापन देने का दबाव डाल रहा था. 

दिल्ली : ब्रिटेन और UAE से गिफ्ट भेजने के नाम पर ठगी, महिला गिरफ्तार 

आरोपी पर उड़ीसा के कटक में भी एक अधिकारी से एक्सटॉर्शन का पुराना मामला दर्ज है. दिल्ली पुलिस को इसकी 2016 से तलाश थी. पूछताछ के दौरान पता लगा कि मनोज कुमार एक पत्रकार है और एक वीकली अखबार में काम करता है. वह अपने लोकल अखबार के लिए विज्ञापन चाहता था. इसलिए उसने इस तरीके के फंडे को अपनाया.

"न्यूयॉर्क टाइम्स ने भयानक गलती की": ताजा Pegasus विवाद पर NDTV से बोले पूर्व राजनयिक

डीजीपी केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि योगी आदित्यनाथ के पीएस रहे राज भूषण रावत ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि योगी आदित्यनाथ के नाम से yogiadityanath.mp@gmail.com फर्जी ईमेल आईडी बनाकर सरकारी संस्थाओं को मेल भेजे जा रहे हैं. इसमें योगी आदित्यनाथ के फर्जी हस्ताक्षर भी है. पुलिस ने मामले की जांच की और इसके बाद IP एड्रेस से आरोपी का पता लगाकर उसे 28 जनवरी को भुवनेश्वर से गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, ये FIR 2016 की है जब योगी आदित्यनाथ लोकसभा सांसद थे. 

इजराइली दूतावास ब्‍लास्‍ट मामला अब तक अनसुलझा, जांच एजेंसियों को नहीं मिले पुख्‍ता सुराग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Video : सांड ने बुजुर्ग के पेट में सींग मारकर उछाला तो पेट की आंत आई बाहर, हालत गंभीर
उत्तर प्रदेश के CM योगी के नाम पर फर्जी Email ID बना जालसाजी करने वाला शख्स गिरफ्तार
साइड नहीं मिली तो कार सवार को आया गुस्सा, ऑटो चालक की कर दी हत्या ; तीन छोटे बच्चे हो गए अनाथ
Next Article
साइड नहीं मिली तो कार सवार को आया गुस्सा, ऑटो चालक की कर दी हत्या ; तीन छोटे बच्चे हो गए अनाथ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com