विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2021

महाराष्ट्र: एसीबी ने रिश्वत मामले में महिला शिक्षा अधिकारी की तलाश शुरू की

नासिक जिला परिषद के शिक्षा विभाग के दो कर्मचारियों को 8 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया

महाराष्ट्र: एसीबी ने रिश्वत मामले में महिला शिक्षा अधिकारी की तलाश शुरू की
प्रतीकात्मक फोटो.
ठाणे:

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की ठाणे इकाई द्वारा नासिक जिला परिषद के शिक्षा विभाग के दो कर्मचारियों को 8 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद, एजेंसी ने बुधवार को कहा कि उसने अपराध में शामिल महिला शिक्षा अधिकारी को पकड़ने के लिए एक अभियान शुरू किया है. पुलिस अधीक्षक (एसीबी के ठाणे रेंज) डॉ पंजाबराव उगाले द्वारा जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि फरार आरोपी की पहचान 45 वर्षीय अधिकारी वैशाली पंकज वीर (माध्यमिक) के रूप में हुई है.

इसमें कहा गया है कि दोनों-ज्ञानेश्वर सुयभान येवले (49), एक सरकारी ड्राइवर और पंकज दशपुते (38), नाशी में एक प्राथमिक शिक्षक की गिरफ्तारी के बाद, तीनों आरोपियों के परिसरों में तलाशी ली गई, जिससे उनकी अचल संपत्तियों का पता चला.

भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी ने कहा कि यह पाया गया है कि फरार अधिकारी के पास कई संपत्तियां हैं. येवले और दशपुते चार स्कूल चलाने वाले शैक्षणिक संस्थान के प्रबंधन से स्कूल द्वारा शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की स्थिति तय करने के लिए 8 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com