विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2021

एकतरफा प्यार में 8वीं की लड़की को रिश्तेदार ने ही चाकुओं से गोद डाला, बच्ची की मौत

8वीं में पढ़ने वाली क्षितिजा अनंत व्यवहारे मंगलवार शाम यश लॉन्स परिसर में कबड्डी की प्रैक्टिस कर रही थी, तभी उसका एक रिश्तेदार  अपने साथियों के साथ वहां आया. उसने क्षितिजा को अपने पास बुलाया और फिर दोनों बात करने लगे लेकिन थोड़ी ही देर में दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया.

एकतरफा प्यार में 8वीं की लड़की को रिश्तेदार ने ही चाकुओं से गोद डाला, बच्ची की मौत
सरेआम हत्या की यह घटना पुणे के बिबवेवाड़ी थाना क्षेत्र की है.
पुणे:

महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे में 14 साल की एक लड़की की उसके ही रिश्तेदार और नजदीकी बच्चों ने निर्मम हत्या कर दी. यह घटना मंगलवार शाम की है, जब बिबवेवाड़ी में सरेआम हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. आरोपी ने लड़की पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए.

8वीं में पढ़ने वाली क्षितिजा अनंत व्यवहारे मंगलवार शाम यश लॉन्स परिसर में कबड्डी की प्रैक्टिस कर रही थी, तभी उसका एक रिश्तेदार  अपने साथियों के साथ वहां आया. उसने क्षितिजा को अपने पास बुलाया और फिर दोनों बात करने लगे लेकिन थोड़ी ही देर में दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया.

महाराष्ट्र: ठाणे में ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप पर व्यक्ति से 12.5 लाख रुपये की धोखाधड़ी

इस बीच, अचानक से लड़के ने क्षितिजा पर चाकुओं से उस पर कई वार किये और वहां से भाग खड़ा हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डीसीपी नम्रता पाटिल के मुताबिक आरोपी युवक का नाम शुभम भागवत है. वो मृतक लड़की का रिश्तेदार है. मैदान में अपने साथियों के साथ 2 मोटरसाइकिल पर आया था. एकतरफा प्यार का मामला है. डेढ़ साल पहले भी मृतक लड़की के घर वालों ने उसे लड़की के पीछे नही पड़ने की चेतावनी दी थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: