विज्ञापन

पूर्व DGP मर्डर : पापा से रोज झगड़ती थी मां और बहन, बेटे ने बताई गृह क्लेश की पूरी कहानी

कर्नाटक के पूर्व डीजीपी की बेहरमी से हत्या को लेकर हर कोई स्तब्ध है, क्योंकि हत्या का आरोप पत्नी पर ही लग रहा है. बताया जा रहा है कि हत्या से पहले उन पर खौलता तेल डाला गया, मिर्ची डाली गई और चाकू और कांच की बोतल से उन पर कई वार किए गए.

कर्नाटक के पूर्व डीजीपी मर्डर पर बेटे ने खोला ये राज

बेंगलुरु में कर्नाटक के पूर्व DGP ओम प्रकाश की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जिसका आरोप उनकी पत्नी लग रहा है. पुलिस रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि दंपति के बीच अक्सर झगड़ा होता था और पत्नी ने पहले भी अपने पति को जान से मारने की धमकी दी थी. बता दें कि 1981 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के 68 साल के अधिकारी ओम प्रकाश कल अपने बेंगलुरु स्थित घर में खून से लथपथ मृत पाए गए थे. उनके पेट और सीने पर चाकू से कई वार किए गए थे. सूत्रों के मुताबिक- पत्नी ही मुख्य आरोपी है. तीखी बहस के बाद पल्लवी ने प्रकाश के चेहरे पर मिर्ची पाउडर फेंक दिया. प्रकाश जलन के कारण इधर-उधर भागने लगे तभी पल्लवी ने उन पर चाकू से कई वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद पल्लवी ने अपनी दोस्त को फोन किया और कहा कि मैंने राक्षस को मार दिया.

पूर्व DGP मर्डर: बीवी बोली- हां, मैंने ही मारा... खौलता तेल, आंखों में मिर्ची, चाकू से वार, हत्याकांड की खौफनाक कहानी

पिता मां की धमकी से बहन के पास रहने चले गए थे

रिटायर्ड अधिकारी के बेटे कार्तिकेश ने पुलिस को बताया है कि उसकी मां पल्लवी उसके पिता को पहले से ही जान से मारने की धमकी दे रही थी. इन धमकियों के कारण प्रकाश अपनी बहन के पास रहने चला गया था, लेकिन हत्या से दो दिन पहले उसकी बेटी कृति उससे मिलने आई और वापस आने का दबाव बनाया. वह पिता को उसकी मर्जी के खिलाफ घर वापस ले आई. कार्तिकेश ने अपनी शिकायत में ये सब जानकारी दी है. 

घर पहुंचा तो पिता खून से लथपथ पड़े थे

हत्या के दिन कार्तिकेश डोम्लुर में कर्नाटक गोल्फ एसोसिएशन में थे. उन्होंने बताया कि शाम को उन्हें अपने एक पड़ोसी का फोन आया जिसमें बताया गया कि उनके पिता नीचे पड़े मिले हैं. वे कुछ ही मिनटों में घर पहुंचे और देखा कि उनके पिता खून से लथपथ पड़े हैं और उन्हें कई चोटें लगी हैं. उन्होंने बताया कि उनके शव के पास एक टूटी हुई बोतल और एक चाकू मिला है. कार्तिकेश ने यह भी दावा किया कि उनकी मां और बहन मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से पीड़ित थीं.

मां और बहन डिप्रेशन में

उन्होंने बताया कि मेरी मां पल्लवी और मेरी बहन कृति डिप्रेशन से पीड़ित हैं और अक्सर मेरे पिता से झगड़ा करती थीं. मुझे संदेह है कि वे मेरे पिता की हत्या में शामिल हैं. पल्लवी और कृति से पुलिस ने 12 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

हत्या से पहले पूर्व डीजीपी पर मिर्ची पाउडर और खौलता तेल फेंका

सूत्रों ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि पल्लवी ने कथित तौर पर प्रकाश पर मिर्च पाउडर फेंका, उसे बांधा, कांच की बोतल से उस पर हमला किया और चाकू घोंपकर हत्या कर दी. चाकू घोंपकर हत्या करने के बाद पल्लवी ने दूसरे पुलिसकर्मी की पत्नी के सामने कबूल किया कि उसने अपने पति की हत्या कर दी है. इस महिला ने अपने पति को इसकी जानकारी दी, जिन्होंने पुलिस को इस हत्याकांड के बारे में बताया.

प्रोपर्टी के लिए झगड़ा बताई जा रही वजह

रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व डीजीपी और उनकी पत्नी के बीच प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा हुआ था, जो मारपीट में बदल गया और कथित तौर पर हत्या का कारण बना. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या उनकी बेटी कृति ने भी हत्या में कोई भूमिका निभाई है.

मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे पूर्व डीजीपी

ओम प्रकाश मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और उनके पास भूविज्ञान में मास्टर डिग्री थी. वे मार्च 2025 में कर्नाटक पुलिस महानिदेशक बने. इससे पहले वे अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं और होम गार्ड के प्रमुख के रूप में कार्य कर चुके हैं. 2015 में कर्नाटक के DGP बने और 2017 में रिटायर हुए, लेकिन रिटायरमेंट के बाद उनकी जिंदगी उतनी आसान नहीं थी, उन्होंने अपने दोस्तों से भी जिक्र किया था कि उनकी जान को खतरा है. बेटी कृति भी उस समय घर में ही थी जब हत्या हुई. लेकिन मां पल्लवी ने दावा किया है कि वह अलग कमरे में बंद थी, पत्नी इस बयान की सत्यता की भी जांच कर रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: